Fact Check: क्या BSNL लॉन्च कर रहा है 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाला 5G फोन?

सार

सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि BSNL जल्द ही एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसमें 7,000 एमएएच की बैटरी और 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा।

दिल्ली: देश में 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL अगले साल तक 5G सेवा शुरू करने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर है कि BSNL बहुत ही कम कीमत में 7,000 एमएएच बैटरी और 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। BSNL के नाम और लोगो के साथ एक स्मार्टफोन की तस्वीर भी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस खबर का सच।

क्या हो रहा है वायरल

Latest Videos

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि BSNL जल्द ही 7,000 एमएएच बैटरी और 200 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। (यह है वायरल क्लेम) यह दावा किया जा रहा है कि इसमें ऐसे फीचर्स होंगे जो किसी अन्य स्मार्टफोन ब्रांड के पास नहीं हैं। प्रचारित खबरों में कहा गया है कि 1080x2400 पिक्सेल रेजल्यूशन वाले इस फोन में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सेल डेप्थ-सेंसिंग कैमरा, 10x जूम के साथ 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, 4K रिकॉर्डिंग, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग, 6GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+512GB रैम वेरिएंट होंगे। दावा किया जा रहा है कि 3,999 रुपये से लेकर 5,999 रुपये तक की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये और 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

हकीकत क्या है…

BSNL ने 7,000 एमएएच बैटरी और 200 मेगापिक्सेल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की खबरों को खारिज कर दिया है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर BSNL ने लोगों से अपील की है कि वे फर्जी खबरों पर विश्वास न करें। कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। इससे यह साफ है कि BSNL 5G फोन के बारे में फैलाई जा रही खबर फर्जी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन