Fact Check: अभिनंदन ने कहा, पुलवामा हमला भाजपा की साजिश, इमरान मोदी की मदद कर रहे; जाने क्या है सच्चाई

पुलवामा हमले के एक साल बीतने के बाद अभिनंदन का एक बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने पुलवामा अटैक के पीछे भाजपा का हाथ बताया है। इसी बयान के साथ अखबार की एक खबर की कटिंग भी शेयर की जा रही है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का एक बयान फिर सुर्खियों में है। पुलवामा हमले के एक साल बीतने के बाद अभिनंदन का एक बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने पुलवामा अटैक के पीछे भाजपा का हाथ बताया है। इसी बयान के साथ अखबार की एक खबर की कटिंग भी शेयर की जा रही है। हालांकि इस वायरल खबर में कोई सत्यता नहीं है। जिसमें अभिनंदन ने कहा हो कि पुलवामा हमला भाजपा की साजिश है। 

क्या है वायरल खबर 

Latest Videos

फेसबुक यूजर "Dinesh Maurya" ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कितना झूठ कितना सही...मोदी नहीं बताएंगे...अभिनंदन जाने या पाकिस्तान..."  वायरल हो रही है अखबार की कटिंग में अभिनंदन के हवाले से लिखा है, 'पुलवामा हमला बीजेपी की सोची समझी साजिश थी और पाकिस्तान पर नकली हमला करवाया गया।' आगे लिखा है, 'मोदी को चुनाव जीतने के लिए इमरान खान मदद कर रहा है। बालाकोट पर बमबारी इमरान खान की सहमति से हुई है।'

क्या है असली पोस्ट 
 
जिस अखबार के खबर से कटिंग वायरल की जा रही है। उसका पूरा हिस्सा हम आपको दिखा रहा है। जिससे साफ यह है कि वायरल बयान वाला हिस्सा काटकर इस तरह शेयर किया जा रहा था, जिससे अभिनंदन का बयान विश्वसनीय लगे। हमारे फैक्ट चेक में वायरल बयान फर्जी निकला।

क्या है सच्चाई 

इंटरनेट और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल बयान को सर्च करने पर ऐसा कोई खबर सामने नहीं आया। अभिनंदन वर्धमान द्वारा ऐसा कोई भी बयान दिए जाने की खबर किसी भी मीडिया हाउस ने पब्लिश नहीं की है। अखबार की वायरल कटिंग में ऊपर की ओर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, 'विश्वास न्यूज की पड़ताल में सामने।' इसे देखकर ही साफ समझ आता है कि इस दावे की पड़ताल की खबर में से सिर्फ बयान वाले हिस्से की फोटो ली गई है। दैनिक जागरण ने 18 मई को अभिनंदन के फर्जी बयान संबधी फैक्ट चेक की खबर पब्लिश की थी। जिससे यह साबित हो रहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फेक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग