आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा के प्रमोशन को लेकर करीना की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्लेकार्ड लिए खड़ी हैं और इसपर लिखा है 'मत जाओ हमारी फिल्म देखने, कोई जबरदस्ती थोड़ी करता है तुम लोगों के साथ'।
FACT CHECK. फिल्म लाल सिंह चढ्ढा (Laal Singh Chaddha) का प्रमोशन आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (kareena kapoor) जोरों पर कर रहे हैं। इस दौरान फिल्म से जोड़कर करीना कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल की जा रही है। वायरल (Viral) फोटो में दिख रहा है- करीना कपूर के हाथ में एक प्लेकार्ड है, जिसपर लिखा है- 'मत जाओ हमारी फिल्म देखने, कोई जबरदस्ती थोड़ी करता है तुम लोगों के साथ।'' निर्भयाकांत मिश्रा ने 01 अगस्त को पोस्टर के साथ करीना की एक फोटो शेयर की है। फोटो पर कैप्शन भी लिखा है - आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा की टिकट रु. 400 की है। फिल्म देखने से अच्छा होगा एक गरीब परिवार को रु. 340 का दस किलो आटा और रु. 60 का एक किलो दूध दे आना, लेकिन जब Asianetnews Hindi ने इस फोटो की पड़ताल की तो यह पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी निकला। हमारी पड़ताल में फोटो पूरी तरह से एडिटेड पाया गया। सिलसिलेवार तरीके से आइए जानते हैं आखिर क्या है इस एडिटेड फोटो का असली सच...
पड़ताल का स्टेप नंबर 1-
हमने सबसे पहले करीना कपूर के वायरल पोस्टर को स्निपिंग टूल की मदद से क्रॉप किया। गूगल इंडेक्स के पहले पेज पर कई खबरें, कई फोटो करीना कपूर से रिलेटेड दिखीं। सर्च रिजल्ट में डीएनए की एक खबर मिली। यह खबर 15 अप्रैल 2018 की है। इस खबर में करीना कपूर प्लेकार्ड के साथ दिख रही हैं। सेम ड्रेस और सेम लुक लेकिन प्लेकार्ड का मैटर चेंज हो गया है। इस कार्ड में लिखा है - I am Hindusthan. I am ashamed.#Justiceforourchild. 8 Year old gangraped. Murdered in 'DEVI' sthaan. Temple. #Kathua. मतलब- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गैंगरेप पर करीना कपूर खान ने गुस्सा बयां किया था। उन्होंने प्लेकार्ड पर लिखा था- मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं। बता दें, कई सेलेब्स ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पर अपना गुस्सा बयां किया था। पहले स्टेप से पता चला कि करीना की 2018 वाली फोटो को एडिट करके भ्रामक तरीके से वायरल किया गया है।
बता दें, जनवरी 2018 में जम्मू कश्मीर के कुठआ जिले में एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप और मर्डर कर दिया गया था। 17 जनवरी को बच्ची का शव मिला था। घटना से सप्ताहभर पहले जंगल में घोड़ों को चराते हुए मासूम अचानक गायब हो गई थी।
घटना के बाद देशभर में गुस्सा का दौर चला था। उस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने प्लेकार्ड के माध्यम से गुस्सा व्यक्त किया था। करीना कपूर ने भी प्लेकार्ड के साथ बच्ची को जस्टिस देने की मांग की थी। हालांकि इस प्लेकार्ड पर करीना कपूर ट्रोल हो गईं थी। ट्रोलर ने सैफ अली खान से शादी को लेकर उनको ट्रोल किया था, जिसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जवाब भी दिया था।
पड़ताल का स्टेप नंबर 2
पहले पड़ताल में हमें पता चला कि करीना कपूर के प्लेकार्ड को एडिट किया गया है। साथ ही यह भी पता चला कि करीना ने कठुआ केस पर गुस्सा व्यक्त किया था। पड़ताल के दूसरे स्टेप में हमने की वर्ड की मदद ली। kareena kapoor on kathua case. इस की वर्ड को डालने पर हमें गूगल इमेज पर दर्जनों रिजल्ट मिले।
14 अप्रैल 2018 को पब्लिश ABP की एक खबर मिली। जिसमें करीना कपूर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, जन्नत जुबैर रहमानी, गुल पनाग, एक्टर करण डोबरियाल, टीवी एक्टर करण पटेल जैसे सेलेब्स ने कठुआ गैंगरेप केस को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उस दौरान 'रोडीज़' के जज रहे रघु राम ने भी प्लेड कार्ड के जरिए शर्मिंदगी जाहिर करते हुए न्याय की मांग की थी।
निष्कर्षः हमारी पड़ताल में करीना कपूर की लाल सिंह चढ्ढा से रिलेट करके वायरल की जा रही फिल्म ना देखने वाले प्लेकार्ड की फोटो पूरी तरह से एडिटेड है। 2018 में करीना कपूर के प्ले कार्ड वाली फोटो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। लाल सिंह की फिल्म से करीना के इस फोटो का कोई संबंध नहीं है। करीना की वायरल फोटो एडिटेड है।
ये भी पढ़ें
FACT CHECK: वायरल पोस्ट में इस महिला को बताया जा रहा द्रोपदी मुर्मू, जानें क्या है इस तस्वीर का सच
FACT CHECK: भयानक बारिश और सड़क पर बह रहे लोग...जानें क्या है जोधपुर के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो का सच