सार

सोशल मीडिया पर जोधपुर के नाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि भयानक बाढ़ की वजह से लोग सड़कों पर बह रहे हैं और कुछ लोग किनारे पर खड़े होकर इनको बचा रहे हैं। Asianetnews Hindi ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और निकला।

फैक्ट चेकः ''Jodhpur में भयंकर बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव में बहे लोग।'' सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जोधपुर के नाम पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। भारत समाचार टीवी के फेसबुक (Facebook) पेज पर 27 जुलाई को यह वीडियो अपलोड किया गया है। इसे जोधपुर का बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि भयानक बाढ़ की वजह से लोग सड़कों पर बह रहे हैं और कुछ लोग किनारे पर खड़े होकर इनको बचा रहे हैं।

 

Asianetnews Hindi ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और निकला। दरअसल, यह वीडियो जोधपुर (Jodhpur) का नहीं बल्कि जयपुर (Jaipur) का है। दूसरी बात, यह वीडियो अगस्त 2020 का है, मतलब जुलाई 2022 से भी इसका कोई संबंध नहीं है। आइए सिलसिलेवार तरीके से करते हैं वायरल हो रहे जोधपुर के इस वीडियो की पड़ताल...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1 
Asianetnews Hindi ने जोधपुर के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए सेल्फ वेरिफिकेशन की मदद ली। हमने राजस्थान (Rajasthan) में मौजूद एशियानेट न्यूज हिंदी के रिपोर्टर को कॉल करके उनको वायरल वीडियो ह्वाट्सअप पर भेजा। वीडियो को देखकर उन्होंने तत्काल बताया कि यह जोधपुर नहीं, जयपुर का है वो भी 2020 का। हमारे रिपोर्टर जय शर्मा ने वायरल हो रहे वीडियो का 2 साल पुराना सच बताया। उन्होंने कहा- 'जयपुर में 13 अगस्त 2020 को देर रात से 14 अगस्त 2020 को दोपहर तक हुई लगातार बारिश में 70 से ज्यादा कारें मलबे में दब गई थी। कई घंटों तक चली लगातार बारिश के दौरान सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई। लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया।'

जयपुर के रामगंज, पहाड़गंज, घाट गेट, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, मोहन नगर, ब्रह्मपुरी, पुरानी बस्ती समेत कई जगहों पर इतना पानी भरा की नगर निगम के पंप खराब हो गए। लगातार हो रही बारिश शहर में 4 कच्चे मकान तो गिरे ही, साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए। पहाड़ों के नजदीक स्थित कॉलोनियों में तो इतना मलबा आया कि कारें मलबें में धंस गई। मकानों में 5 फीट तक मिट्टी जम गई थी। उस दिन जयपुर में करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ था। जयपुर के रामगंज क्षेत्र में तो गलियों में बोट तक चला दी गई थी।

पड़ताल का स्टेप नंबर 2 
एशियानेट न्यूज हिंदी के रिपोर्टर जय शर्मा ने बताया जोधपुर के नाम से वायरल हो रहा वीडियो जयपुर के नृसिंह कॉलोनी का है। हमारे रिपोर्टर ने इस कॉलोनी के रहने वाले हरि मोहन शर्मा को कॉल किया। हरि मोहन ने बताया- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जयपुर का है। 2020 में मेरे इलाके के ही लड़के इसमें बह गए थे, जिनको बचा लिया गया था। यह वीडियो 14 अगस्त 2020 दोपहर करीब 2 बजे के आसपास का है। बता दें, नाहरगढ़ पहाड़ की तलहटी पर नृसिंग कॉलोनी बसा हुआ है। 

हरि मोहन ने Asianetnews Hindi को बताया- 'उस समय मैं खुद वहां मौजूद था। लड़का चीखते हुए नीचे की ओर बहता हुआ आ रहा था। गनीमत रही कि उसे हाथ दिया और उसने हाथ पकड़ लिया। उसकी जान बच गई। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, अचानक तेज बारिश आ गई थी और वह बह गया था।' बता दें, हरि मोहन ने उस दिन के कुछ वीडियो भी हमारे साथ शेयर किए, जिसे देखा जा सकता है।

जयपुर के नृसिंह कॉलोनी के रहने वाले हरि मोहन ने एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ ऊपर दिखाए गए दोनों वीडियो को शेयर किया है। ये 13-14 अगस्त 2020 के हैं।

पड़ताल का स्टेप नंबर 3 
Flood in Jaipur...इस की वर्ड से भी हमने इस वीडियो की सच्चाई को जानना चाहिए। यूट्यूब पर यह की वर्ड डालने के बाद हमें 2-3 लिंक मिला। आज तक का एक वीडियो मिला। इसकी हेडिंग थी - Rajasthan: Flood like situation in Jaipur after rain. यह 2 साल पुराना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गलियों में भयानक पानी के साथ लोग बहते हुए नीचे आ रहे हैं।

यूट्यूब पर हमें CNN News18 का एक अन्य वीडियो मिला। जिसकी हेडिंग थी - Man Swept Away By Rains In Jaipur, Locals Rush To Rescue Amid Flood- Like Situation | यह 14 Aug 2020 को अपलोड किया गया था। इसमें भी वही देखा जा सकता है कि एक आदमी बहता हुआ आ रहा है और सड़क किनारे खड़े कुछ लोग उसको बचा लेते हैं।

निष्कर्षः हमारी पड़ताल के मुताबिक, जोधपुर के नाम से वायरल हो रहा वीडियो जयपुर का है। बाढ़ का यह वीडियो अगस्त 2020 का है। Asianetnews Hindi के रिपोर्टर जय शर्मा ने यह कन्फर्म किया है कि जोधपुर में इस बार अभी तक ऐसी कोई बाढ़ नहीं आई है।

ये भी पढ़ें
FACT CHECK: जानिए आखिर क्या है बुंदेलखंड़ एक्सप्रेस-वे के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो का सच
FACT CHECK: जोधपुर में भारी बारिश के बीच सड़क पर बहती दिखी गाड़ियां...जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच