Fact Check: रक्षा मंत्री ने कबूली 4 राफेल गिरने की बात, खुल गई पाकिस्तान के फर्जी वीडियो की पोल

Published : Sep 25, 2025, 08:27 PM IST
Rajnath singh video fact check

सार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान द्वारा 4 राफेल गिरने की बात कहते दिख रहे हैं। प्रो-पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा शेयर किया जा रहा ये वीडियो फैक्ट चेक में पूरी तरह फर्जी निकला है। 

Fact Check: पाकिस्तान समर्थित कुछ X हैंडल इन दिनों भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। इन चैनल्स द्वारा लगातार भारत की छवि खराब करने और उसे नीचा दिखाने वाले फर्जी और AI-जनरेटेड वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक ऐसा ही वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें वो भारत के 4 राफेल नष्ट होने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

प्रो-पाकिस्तानी हैंडल 'द व्हिसल ब्लोअर' के InsiderWB नाम से चलाए जा रहे X हैंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का AI एडिटेड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो कहते हैं- हम चाहते तो मिलिट्री एस्टेबलिशमेंट पर भी हमला कर सकते थे। लेकिन हमने नहीं किया। क्योंकि अगर उस दफा हमारे 4 राफेल गिरे थे, तो ऐसा कोई भी हमला करने पर हमारे 20 से ज्यादा शहर 30 सेकेंड के अंदर तबाह हो सकते थे। इसीलिए हमने ये राजनीति अपनाई और बाद में ये देखें कि मोदीजी का ये फैसला कितना सफल साबित हुआ। पाकिस्तान ने बेशक हमें थोड़ा मारा, लेकिन हम आज भी जिंदा हैं और चिंघाड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Fact Check: पाकिस्तानी ड्रोन ने दिल्ली-गुजरात में तबाह किए S-400 सिस्टम, जानें वायरल वीडियो का सच

 

 

क्या है हकीकत?

PIB फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। इसे AI की मदद से बनाया गया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनके ऑरिजिनल वीडियो को इस लिंक youtu.be/1bk4vfH8s0w?feature=shared पर देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

'द व्हिसल ब्लोअर' के InsiderWB नाम से चलाए जा रहे X हैंडल पर ज्यादातर फर्जी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे डिजिटली ऑल्टर्ड कंटेन्ट के झांसे में न आएं। ऑथेंटिक सोर्स से मिलने वाली जानकारी पर ही विश्वास करें। इस तरह के फर्जी वीडियो और भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए +91 8799711259 या factcheck@pib.gov.in पर जानकारी दे सकते हैं।

ये भी देखें : Fact Check: अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की PM मोदी की आलोचना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?