पाकिस्तान समर्थित एक X हैंडल ने एयर मार्शल राकेश सिन्हा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें दिल्ली-गुजरात पर पाकिस्तानी ड्रोन अटैक और S-400 सिस्टम गंवाने की बात करते दिखाया गया है। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है।

Fact Check: सोशल मीडिया पर कई ट्विटर हैंडल पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए फर्जी पोस्ट शेयर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो 'द व्हिसल ब्लोअर' नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें एयर मार्शल राकेश सिन्हा का AI से बनाया गया फर्जी वीडियो है। इस वीडियो में वो कहते हुए दिख रहे हैं कि पाकिस्तानी ड्रोन दिल्ली और गुजरात पहुंच गए हैं।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

@InsiderWB नाम के X हैंडल पर एयर मार्शल राकेश सिन्हा का एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो कहते हैं- हम अक्टूबर के फर्स्ट वीक में सेंट्रल सेक्टर्स में एक युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं। आखिरी बार जबसे दिल्ली और गुजरात में पाकिस्तानी ड्रोन ने अटैक किया है, तब से पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि अब एक भी पाकिस्तानी ड्रोन का हमला नहीं होना चाहिए। हम पहले से ही अपने 2 एस-400 सिस्टम गंवा चुके हैं।

ये भी देखें : Fact Check: अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की PM मोदी की आलोचना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

Scroll to load tweet…

क्या है सच्चाई?

ऑरिजिनिल वीडियो में एयर मार्शल राकेश सिन्हा ने पाकिस्तानी ड्रोन के दिल्ली और गुजरात पहुंचने और S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचने जैसी कोई बात नहीं की है। पीआईबी फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह झूठा निकला है। एयर मार्शल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। PIB ने फर्जी वीडियो के साथ एयर मार्शल का ऑरिजिनल वीडियो भी शेयर किया है।

निष्कर्ष

जनता को गुमराह करने और भ्रम व दहशत फैलाने के इरादे से शेयर किए गए ऐसे AI-जनरेटेड वीडियो से सावधान रहें। इस तरह के फर्जी वीडियो शेयर करने से पहले हमेशा कंटेंट की पुष्टि करें और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए +91 8799711259 या factcheck@pib.gov.in पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कोल्ड्रिंक में इबोला वायरस, सरकार ने दी बचने की सलाह..जानें वायरल मैसेज का सच