Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?

Published : Sep 27, 2025, 08:43 PM IST
free solar aata chakki fact check

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गरीब महिलाओं को फ्री में सोलर आटा चक्की देने का दावा किया जा रहा है। पीआईबी के फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। इस तरह के वीडियो पर विश्वास न करें। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो, पोस्ट वायरल होते हैं, जिनमें कुछ प्रोपेगेंडा के तहत जानबूझकर फैलाए जाते हैं। इनका मकसद भ्रामक जानकारी देते हुए देश की छवि खराब करना होता है। सरकारी योजनाओं से जुड़ी फर्जी जानकारी देने वाला एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की देने का दावा किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?

यूट्यूब चैनल “Jharkhandi_update_24” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांटी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर तबके की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Fact Check: रक्षा मंत्री ने कबूली 4 राफेल गिरने की बात, खुल गई पाकिस्तान के फर्जी वीडियो की पोल

 

 

क्या है सच्चाई?

पीआईबी फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा "फ्री सोलर आटा चक्की योजना" नहीं चलाई जा रही है। ऐसे में इस तरह के फर्जी और भ्रामक वीडियो पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। सही जानकारी के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट्स को विजिट करें। PIB ने लोगों से अपील की है कि केंद्र सरकार से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध तस्वीरें, वीडियो अथवा मैसेज की जानकारी @PIBFactCheck को भेज सकते हैं। इसके लिए आप व्हाट्सएप नंबर +91 8799711259 और ईमेल factcheck@pib.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

निष्कर्ष

@Jharkhandi_update_24 नाम के यूट्यूब चैनल पर सरकारी योजनाओं से जुड़ी फर्जी जानकारियां शेयर की गई हैं। इस चैनल पर कई वीडियो में भ्रामक और गलत जानकारी दी गई है। किसी भी योजना के झांसे में न आएं और केंद्र सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

ये भी देखें : Fact Check: पाकिस्तानी ड्रोन ने दिल्ली-गुजरात में तबाह किए S-400 सिस्टम, जानें वायरल वीडियो का सच

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?