इस वायरल कटिंग में दावा किया जा रहा है कि अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) पर ब्याज नहीं लगेगी। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से किसानों को ब्याज देना पड़ता था।
फेक चेक डेस्क. सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग को वायरल किया जा रहा है। इस वायरल कटिंग में दावा किया जा रहा है कि अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) पर ब्याज नहीं लगेगी। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से किसानों को ब्याज देना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि 1 अप्रैल 2022 से क्रेडिट कार्ड के जरिए लिए जाने वाले लोन पर किसी भी तरह का कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई।
इसे भी पढ़ें- The Kashmir Files देखकर योगी आदित्यनाथ कई बार रोये, सीएम के गाल पर दिखी आंसुओं की धारा?
वायरल हो रही कटिंग में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की फोटो है। ये कटिंग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म में वायरल की जा रही है। इस कटिंग में कहा गया है कि तीन लाख तक के लोन पर अभी किसानों को 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है लेकिन अब मोदी सरकार ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है औऱ लोन की राशि को ब्याज मुक्त कर दिया है। वायरल कटिंग के अनुसार, इसके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है। इस लेटर के अनुसार, मोदी सरकार के इस फैसले से सरकार का भार बढ़ेगा। सरकार को 16,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा लेकिन किसान हित के लिए ये फैसला हुआ है।
क्या है सच्चाई
जब हमने इस वायरल कटिंग की सच्चाई लगाने के लिए कृषि मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा तो इस तरह की कोई घोषणा नहीं दिखी। उसके बाद हमने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सोशल मीडिया में जाकर देखा वहां भी इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। इससे साबित होता है कि वायरल कटिंग पूरी तरह से फर्जी है और इसे एडिट करके शेयर किया जा रहा है।