सार

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म देखकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आंख में आ गए आंसू। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो एक मैसेज के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है।

नई दिल्ली. एक वीडियो क्लिप शेयर करके यह दावा किया जा रहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) देखकर योगी बाबा Yogi Adityanath) रो पड़े'। Asianetnews Hindi ने जब इस दावे की पड़ताल की तो वीडियो एकदम सच निकला लेकिन दावा पूरी तरह से फर्जी और फेक पाया गया। योगी आदित्यनाथ की आंख में आंसू जरूर आए लेकिन वो मौका द कश्मीर फाइल्स मूवी नहीं बल्कि शहीदों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम था। Asianetnews Hindi की डिटेल पड़ताल में आइए जानते हैं क्या है इस क्लिप और वायरल दावे का सच...

पड़ताल की प्रक्रिया....
yogi adityanath cry... सबसे पहले हमने इस की वर्ड को गूगल (Google) में डाला। पहले पेज पर कई सारे फैक्ट चेक नजर आए लेकिन जैसे ही हम गूगल इंडेक्स के दूसर पेज पर गए वहां जी न्यूज का एक वीडियो मिला। यूट्यूब (YouTube) पर मौजूद जी न्यूज के वीडियो की हेडिंग थी - Why UP CM Yogi Adityanth got emotional in Gorakhpur? यह वीडियो 20 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया है। वीडियो प्ले करने पर उसके अंदर मौजूद टेक्स्ट से पता चला योगी आदित्यनाथ शहीदों को याद करके रो पड़े थे। वीडियो में बताया गया है कि गोरखनाथ मंदिर में एक दिया शहीदों के नाम...कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फिल्म का एक गाना संदेसे आते हैं...को सुनकर योगी रो पड़े थे। वीडियो में बकायदा उनको आंसू पोंछते देखा जा सकता है।

दूसरी पड़ताल में हमने एक और की वर्ड yogi adityanath break tears का सहारा लिया। इस की वर्ड से हमें यूट्यूब पर एबीपी का एक वीडियो मिला। यह 17 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया है। वीडियो में चैनल का एंकर बता रहा है कि गोरखपुर में एक दीया शहीदों के नाम...कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को भावुक होता देखा गया।

की वर्ड सर्च के दौरान जी न्यूज का एक आर्टिकल मिला। खबर की हेडिंग थी - शहीदों की याद: जब CM योगी आदित्‍यनाथ की आंखों से छलक आए आंसू..., दीपावाली (Diwali) के दौरान गोरखनाथ मंदिर में शहीदों के सम्‍मान में एक दिया शहीदों के नाम..कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें योगी आदित्यनाथ आमंत्रित थे। संदेसे आते हैं...गाना सुनकर योगी की आंख में आंसू आ गए। आंसू की धारा उनके गाल पर साफ-साफ दिख रही थी। वो बार-बार आंसुओं को पोंछते दिख रहे थे। 

निष्कर्ष- द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद रो पड़े योगी बाबा...वायरल वीडियो (Viral Video) के साथ किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। योगी आदित्यनाथ अभी तक द कश्मीर फाइल्स देखने नहीं गए हैं। दावा फर्जी है लेकिन वीडियो पूरी तरह से सच है। वीडियो 2017 का है और इसकी सच्चाई यह है कि उस दौरान गोरखनाथ मंदिर में एक दीया शहीदों के नाम...कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को रोता हुआ देखा गया था। द कश्मीर फाइल से योगी आदित्यनाथ का कोई कनेक्शन नहीं है।