Fact Check: Anthony Albanese ने भगवा गमछा पहन ली थी ऑस्ट्रेलियाई पीएम पद की थपथ...जानें इस तस्वीर का सच

सोशल मीडिया पर भगवा से जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस की एक फोटो वायरल है। फेसबुक की इस पोस्ट में लिखा है- ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भगवा रंग का पटिका धारण कर पद की शपथ ली। जय श्री राम।

Sushil Tiwari | Published : Jul 14, 2022 2:19 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 08:46 PM IST

फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस (Anthony Albanese) भगवा रंग का पटिका धारण कर पद की शपथ ली। जय श्री राम। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों यह एक पोस्ट वायरल (Viral) किया जा रहा है। फेसबुक (Facebook) यूजर प्रशांत गुप्ता ने 23 मई को अपने वाल पर भगवा (Saffron) से जोड़कर ऑस्ट्रेलियाई पीएम की यह फोटो शेयर की थी।

Latest Videos

 

इस पोस्ट पर कुछ यूजर ने यह कहते हुए कमेंट किया कि यह मोदी (PM Modi) मैजिक है, एक दिन सबको भगवा रंग अच्छा लगेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- संस्कार तो सनातनी दिख रहा है। Asianetnews Hindi ने जब इस पोटो और पोस्ट की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। फोटो सही है, भगवा रंग का गमछा भी सही है लेकिन भगवा गमछा पहनकर पीएम पद की थपथ लेने वाला दावा पूरी तरह से भ्रामक है। एंथनी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह गमछा पहना था। सिलसिलेवार से समझते हैं आखिर क्या है इस वायरल पोस्ट का पूरा सच...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1:

इस पोस्ट और फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले की वर्ड की मदद ली। हमने गूगल (Google) में anthony-albanese with indian की वर्ड डाला। गूगल के इमेज बॉक्स में एंथनी की भगवा गमछा वाली कई फोटो दिखीं। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो भी हमें मिली। abc news की एक लिंक मिली। इस वेबसाइट पर 19 मई 2022 को एक खबर पोस्ट की गई है। जिसका टाइटल है - स्कॉट मॉरिसन और एंथोनी अल्बनीज़ ने VHP (विश्व हिंदू परिषद) के प्रतीक भगवा गमछे को पहना। ऑस्ट्रेलियाई पीएम चुनाव प्रचार के दौरान एंथनी हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे। भगवा गमछा पहनकर उन्होंने हिंदू वोटरों को संबोधित किया था। यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया के पर्रामाट्टा (Parramatta) इलाके में हुई थी। तत्कालीन प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनकी पत्नी जेनी भी हिंदुओं को लुभाने के लिए यहां पहुंचकर भगवा गमछा पहन चुके हैं। बता दें, पीएम एंथनी अल्बानीस 23 मई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री बने थे।

पड़ताल का स्टेप नंबर 2:

Anthony Albanese (@AlboMP) - एंथनी के ट्विटर हैंडल पर सर्च करने पर 6 मई को एक पोस्ट मिला। इसमें भी एंथनी कुछ भारतीयों के साथ भगवा गमछा पहने दिख रहे हैं। इससे तो यह साफ हो गया कि उस समय सिर्फ चुनाव प्रचार चल रहा था। एंथनी ने 23 मई को पीएम पद की थपथ ली थी। जबकि यह पोस्ट 6 मई का है।

 

पड़ताल का स्टेप नंबर 3:

क्या एंथनी ने भगवा गमछा पहनकर पीएम पद की थपथ ली थी। इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने गूगल में एक अन्य की वर्ड Anthony Albanese sworn डाला। वीडियो इंडेक्स के पहले पेज पर हमें यूट्यूब का एक लिंक मिला। यह 23 मई 2022 का है। वीडियो में एंथनी के पूरे थपथ ग्रहण को लाइव दिखाया गया है। इस पूरे थपथ के दौरान एंथनी नॉर्मल ड्रेस में दिखे, उनकी बॉडी पर कोई भगवा गमछा नहीं था। इससे तो यह साफ हो गया कि भगवा गमछा पहनकर एंथेनी के पीएम पद की थपथ लेने वाली बात पूरी तरह से भ्रामक है।

 

एक और फैक्ट: ऑस्ट्रेलिया में 7 लाख से ज्यादा प्रवासी भारतीय रहते हैं। 2021 में 710,000 भारतीय ऑस्ट्रलिया में निवास करते हैं  जबकि 2011 में यह आंकड़ा 373,000 था।

निष्कर्ष: Asianetnews Hindi की पड़ताल में भगवा गमछा पहनकर पीएम पद की थपथ लेने वाली सोशल मीडिया की पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी निकला। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान भगवा गमछा पहना था।

ये भी पढ़ें

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर कतरी टीवी एंकर ने जताई चिंता...? जानें क्या है इस पोस्ट का सच
Fact Check: दिल्ली के जामा मस्जिद का गुंबद गिरा...जानिए क्या है इस वायरल मैसेज का सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट