हजारों की भीड़-राम जी की निकली सवारी गाना...रामनवमी पर शेयर हो रहे इस वीडियो का सच कुछ और है...

सोशल मीडिया (Social Media) पर गणपति विसर्जन का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो को रामनवमी (Ram Navami) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक. वीडियो (Video) में दावा किया जा रहा है कि रामनवमी (Ram Navami) पर गजब का उत्साह दिखा।

 

वीडियो ओपन करने पर दिख रहा है कि हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे हैं। हर कोई भक्ती में लीन है। गुलाल-अबीर चारों तरफ उड़ रहा है। हर कोई झूम रहा है। गाना भी बज रहा है- राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी, न्यारी...। Asianetnews Hindi ने रामनवमी से जोड़कर शेयर हो रहे वीडियो की पड़ताल की तो सच कुछ और निकला। बता दें, वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो का रामनवमी से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, यह वीडियो गणेश विसर्जन का है। आइए जानते हैं वायरल हो रहे वीडियो का वर्जिनल सोर्स किस तरह से निकाला...

दावा है क्या: इंस्टाग्राम (Instagram) पर सागर पांडे नाम के यूजर (sagarpandeyji) ने एक वीडियो शेयर करके लिखा- Bharat ka bacha jai jai shree Ram bol raha hai. साथ में #ramnavmi #ram #jaishreeram #ramsita #india #indian #hindu जैसे कई हैजटैग भी दिया हुआ है। भक्ती में लीन हजारों लोगों के झूमते हुए वीडियो को रामनवमी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

पड़ताल का स्टेप नंबर 1: हमने वीडियो को बारीकी से ऑब्जर्व किया। पूरा वीडियो हमने देखा। वीडियो के लास्ट में एक टोपी दिखती है, जिसपर लिखा हुआ है चिंतामणि। इसी एक क्लू ने हमें वीडियो के ओरिजिनल सोर्स तक पहुंचाया।

पड़ताल का स्टेप नंबर 2: वीडियो में गाना बज रहा है - राम जी की निकली सवारी...। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने ram ji ki nikli sawari chintamani की वर्ड बनाया। इस की वर्ड को हमने यूट्यूब (YouTube) में डाला तो हमारे सामने रिजल्ट आ गया। यूट्यूब के पहले पेज पर जिस टोपी पर चिंतामणि लिखा हुआ था, वो फुटेज एक वीडियो में दिख गया जो 21 अप्रैल 2021 को पब्लिश हुआ है । वीडियो पर Ramji Ki Nikli Sawari | Chinchpokli Chintamani Visarjan Sohala | Mumbai Ganpati Visarjan Sohala। यह डिस्क्रिप्शन दिया गया है। यह साफ हो गया कि 2022 के रामनवमी से इस वीडियो का कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो मुंबई (Mumbai) का है। हजारों लोग गणेश विसर्जन के लिए जा रहे हैं।

इसी पेज पर एक अन्य वीडियो मिला। प्रतीक दलवी नाम के यूजर ने 19 जुलाई 2020 को इसे अपलोड किया हुआ है। इसमें भी वही भीड़, वही गाना, वही आसपास की बिल्डिंग दिख रही है। खुद देखें...

इसी पेज पर चिंतामणि का एक और वीडियो दिखा। वीडियो के थंब पर दिख रहा है - चिंतामणी वाले...नीचे टाइटल दिया है- chinchhpokli cha chintamani | Ramji ki nikali sawari। सौरभ नाम के यूजर ने इसे 14 अगस्त 2021 को अपलोड किया हुआ है। इससे भी यह साफ हो गया कि रामनवमी से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो दरअसल रामनवमी नहीं बल्कि गणेश विसर्जन के दौरान का है। 

चिंचपोकली के चिंतामणि सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो मिला। वीडियो 02 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो से भी यह क्लियर हो गया है कि वीडियो का रामनवमी से कोई लेना-देना नहीं है।

 

निष्कर्ष: Asianetnews Hindi की पड़ताल में रामनवमी के नाम पर वायरल किया जा रहा वीडियो दरअसल गणेश विसर्जन का है। वीडियो का रामनवमी से कोई संबंध नहीं है। दावा पूरी तरह से गलत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'