महिला ने महिला को लूटा, सावधान!, इस दावे के साथ वायरल वीडियो का सच आंखे खोलने वाला है...

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। दावा किया जा रहा है- ''जब भी आप घर से बाहर निकलें तो किसी से प्रसाद ना लें। महिला महिलाओं को शिकार बना रही हैं, सावधान रहें, सतर्क रहें।''

Sushil Tiwari | Published : Apr 14, 2022 3:07 PM IST / Updated: Apr 15 2022, 07:58 AM IST

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि- बस स्टैंड पर एक महिला बैठी है। उसके बगल में बैठी एक लड़की मुस्कुराते हुए उससे बात कर रही होती है। इसी दौरान लड़की के साथ मौजूद एक बुजुर्ग महिला को कुछ खाने के लिए देती है। कुछ सेकेंड बाद महिला वहीं अचेत हो जाती है। इसके बाद लड़की-बुजुर्ग महिला और इन दोनों के साथ पास में खड़ा अन्य एक युवक अपना काम स्टार्ट कर देते हैं। ये तीनों मिलकर बेहोश हुई महिला के शरीर पर मौजूद पूरा गहना, मोबाइल सबकुछ लूटकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

 

Asianetnews Hindi की पड़ताल में वायरल हो रहे वीडियो के साथ महिलाओं को शिकार बनाने वाला जो दावा किया जा रहा है, वो पूरी तरह से फर्जी निकला। दरअसल, जो वीडियो दिखाया जा रहा है वो एक अवेयरनेस कॉन्टेन्ट है। सिलसिलेवार तरीके से जानिए इस वीडियो के साथ वायरल हो रहे दावे की हकीकत आखिर क्या है...

पड़ताल का सिंपल स्टेप: की वर्ड सर्च...
अजनबियों से सावधान रहें...इस हिंदी की वर्ड को हमने यूट्यूब (YouTube) के सर्च बॉक्स में डाला, लेकिन वायरल वीडियो जैसा कोई रिजल्ट हमें नहीं दिखा। हमने इस हिंदी की वर्ड को अंग्रेजी में कनवर्ट किया- Be Aware With Stragners । यूट्यूब पर इस की वर्ड को डालने पर सर्च रिजल्ट के पहले ही पेज और सबसे टॉप पर हमें वायरल हो रहा वीडियो का लिंक मिला। वीडियो में वही 4 कैरेक्टर दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में हैं। इससे यह साफ हो गया कि वीडियो सेम है। इसके बाद, हमने वीडियो की हेडिंग को देखा। हेडिंग थी - BE CAREFUL WITH STRANGERS | UNBELIEVABLE THINGS CAUGHT AT CCTV | Social Awareness Video By 3rd Eye। इस हेडिंग से एक बात और पता चली कि यह वीडियो सोशल अवेयरनेस के लिए बनाया गया है।

पड़ताल का स्टेप नं 2
की वर्ड से हमें जो वीडियो मिला, हमने उसका डिस्क्रिप्शन चेक किया। यहां पर पूरी तरह से वीडियो आखिर है क्या, यह डिटेल में बताया गया है। लिखा है - वीडियो देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडीज वीडियोज बनाता है। यह चैनल सामाजिक जागरूकता करने वाले वीडियो को लेकर लाता है। इन शॉर्ट फिल्मों (Short Film) का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन है। इससे यह साफ हो गया कि किसी महिला ने किसी महिला को हकीकत में नहीं लूटा है। बल्कि वीडियो जागरुकता (awareness) के लिए बनाया गया है, जिससे आप लोग भी अवेयर रह सकें।

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में घर से बाहर निकलें तो किसी से प्रसाद ना लें और महिला महिलाओं को शिकार बना रही हैं, वाला दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। अवेयरनेस के लिए बनाया गया वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया गया है।

Share this article
click me!