Fact Check: द. अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर की बेटी का निधन?, जानें क्या है इस वायरल खबर का सच

सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका का मशहूर क्रिकेटर डेविड मिलर से जोड़कर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है की उनकी बेटी का निधन हो गया है। Asianetnews Hindi की पड़ताल में मिलर की बेटी का निधन और प्रशंसक की बेटी वाले दोनों दावे गलत पाए गए।

Fact Check: ''दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की बेटी का निधन। क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मिलर के एक प्रशंसक की बेटी है।'' सोशल मीडिया पर इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर से जोड़कर एक पोस्ट तेजी से वायरल किया जा रहा है। पोस्ट में खिलाड़ी के साथ एक लड़की को दिखाकर दावा किया जा रहा है कि यह उसकी बेटी है। वायरल पोस्ट में यह भी लिखा जा रहा है कि ये लड़की क्रिकेटर मिलर की बेटी है, जिसका निधन हो गया है। फेसबुक पर इस पोस्ट को इन्फो अड्डा ने 08 अक्टूबर को पोस्ट किया हुआ है।

Latest Videos

 

Asianetnews Hindi की पड़ताल में मिलर की बेटी का निधन और प्रशंसक की बेटी वाले दोनों दावे गलत पाए गए। वीडियो में जो लड़की दिख रही है, दरअसल वो मिलर की बहुत बड़ी फैन थी। कैंसर से इस बच्ची का निधन हुआ था। सिलसिलेवार तरीके से आइए करते हैं इन दोनों वायरल दावों की आखिर सच्चाई क्या है...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1 
वायरल दावे का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने स्निपिंग टूल की मदद से वायरल वीडियो से कुछ फोटोग्राफ्स को क्रॉप करके सेव किया। इसके बाद हमने सेव की हुई फोटोज को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड किया। गूगल इंडेक्स के पहले, दूसरे और तीसरे पेज पर दर्जनों खबरें मिलर से मिलती जुलती दिखाई दीं। हमें pragnews की एक लिंक मिली, जिसकी हेडिंग थी- David Miller’s biggest fan passes away due to cancer. खबर में लिखा है- इंडिया-दक्षिण अफ्रीका टूर के दूसरे वन डे मैच के दौरान मिलर ने रॉक स्टार फैन को याद करते हुए कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 

गूगल इंडेक्स पर सर्च के दौरान द कश्मीर मॉनीटर की एक लिंक मिली, जिसकी हेडिंग कुछ इस प्रकार थी - `Going to miss you so much my skut’: SA cricketer David Miller’s eulogy for 10-year-old fan who died of cancer will touch your heart. खबर के मुताबिक, डेविड मिलर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच से पहले कैंसर से जंग हारने वाली अपने 10 साल की फैन को याद कर एक दिल दहला देने वाला पोस्ट लिखा। इमोश्नल लाइन के साथ मिलर ने फैन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

 

पड़ताल का स्टेप नंबर 2
हमने एक की वर्ड David Miller little fan died को गूगल सर्च में डाला। गूगल इंडेक्स के पहले पेज पर हमें businesstoday की एक लिंक मिली, जिसकी हेडिंग कुछ इस प्रकार थी - ‘RIP you little Rockstar’: South African cricketer David Miller's young fan Ane dies of cancer. बता दें, 08 अक्टूबर को मिलर ने इस बात की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। डेविड ने लिखा - उनकी यंग फैन एने का निधन हो गया। एने लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रही थी। 

निष्कर्षः पड़ताल में डेविड मिलर के बेटी की डेथ वाली खबर झूठी है। डेविड मिलर ने भी इस बात की पुष्टी की है कि वो उनकी फैन थी। एने कैंसर से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गई। एने मिलर की बहुत बड़ी प्रशंसक थी।

ये भी पढ़ें
FACT CHECK: PFI पर बैन के बाद मुस्लिम बुजुर्ग ने गाया महाभारत सॉन्ग, जानें इस वायरल दावे का सच
FACT CHECK: ऋषिकेश-देहरादून रोड और साइकिल सवार पर बाघ का खतरनाक झपट्टा...पड़ताल में दो दावे-दोनों गलत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'