FACT CHECK: इमरान खान के चेहरे पर खून...जानें आखिर क्या है पूर्व पीएम की वायरल हो रही इन 2 तस्वीरों का सच

03 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग हुई। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की अलग-अलग पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, किसी में उनके चेहरे पर खून दिख रहा है तो किसी तस्वीर में वह एक जगह दोनों हाथ फैलाए हुए लेटे हुए हैं।

FACT CHECK: 03 नवंबर, गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) के गुजरांवाला में लॉन्ग मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर फायरिंग हुई थी। कंटेनर पर खड़े होकर जब इमरान लोगों को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान एक युवक ने उनको निशाना बनाकर कई गोलियां दागीं। खान के दोनों पैर में गोलियां लगी, जबकि सांसद फैसल जावेद समेत कुल 13 लोग घायल हुए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की अलग-अलग पुरानी तस्वीर वायरल (Viral) हो रही है। एक वायरल तस्वीर में उनके चेहरे पर खून दिख रहा है जबकि दूसरी वायरल तस्वीर में वे एक जगह दोनों हाथ फैलाए हुए लेटे हैं। फेसबुक पर तारिक उस्मान नाम के एक यूजर ने 2 तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है - Breaking: गोली लगने के बाद इमरान खान की तस्वीर आई सामने। हमले में 9 लोग हुए घायल, 1 की मौत।

Latest Videos

 

Asianetnews Hindi की पड़ताल में इमरान खान की वायरल हो रहीं दोनों फोटो का संबंध 03 नवंबर से नहीं है। वायरल हो रहीं फोटोज 2013 और 2014 की हैं। आइए सिलसिलेवार तरीके से करते हैं, आखिर क्या है इमरान खान की वायरल हो रही दोनों फोटो का सच...

पड़ताल का स्टेप नं. 1: सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। इमरान खान के चेहरे पर खून वाली फोटो को हमने क्रॉप करके सेव किया। इसे गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड किया। तस्वीर को सर्च करने पर गूगल इंडेक्स के दूसरे पेज पर हमें डेली मेल की एक लिंक मिली। खबर की हेडिंग थी - Cricket legend Khan in serious condition after plummeting from stage at political rally and hitting his head.  रैली के दौरान मंच से गिरने पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान घायल। वेबसाइट पर यह खबर 07 मई 2013 को अपलोड की गई थी। 15 फीट की उंचाई से बैलैंस बिगडने की वजह से इमरान खान गिर गए थे। उनके माथे पर 6 इंच गहरा घाव हो गया था। शौकत खानम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनको 7 टांके आए थे। बता दें, 2013 में वे पश्चिमी लाहौर के गुलबर्ग में एक रैली को संबंधित कर रहे थे।

गूगल इंडेक्स के सर्च बार में हमें NBC News की एक अन्य लिंक मिली। यह वीडियो आर्टिकल है और इसे 07 मई 2013 को अपलोड किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इमरान खान दो-तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ ऊंचाई पर मौजूद मंच से नीचे गिर जाते हैं।

पड़ताल का स्टेप नं. 2: imran khan sleeping during dharna in night. इस की वर्ड से सर्च करने पर हमें इमरान खान की इस तस्वीर से जुड़ी कई खबरें मिलीं। गूगल में इमरान खान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला। इमरान खान ने इस तस्वीर को खुद 17 मई 2014 को ट्वीट किया था। ट्वीट की लाइन थी Night at the dharna. आगे बढ़ने पर हमें पाकिस्तान की एक वेबसाइट डॉन की लिंक मिली। इसकी हेडिंग थी - Analysis: Imran Khan overplays hand in Pakistan power game. यह भी 17 मई 2014 की खबर है। वायरल हो रही सेम तस्वीर खबर में मौजूद है।

 

बता दें, इमरान खान 28 अक्टूबर 2022 से लॉन्ग मार्च पर निकले हुए हैं और 03 नवंबर, गुरुवार को उन पर फायरिंग हुई । इनकी दो मांगे हैं - मौजूदा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का इस्तीफा और दूसरा जल्द से जल्द इलेक्शन।

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में इमरान खान की वायरल हो रही दोनों तस्वीरों का संबंध 03 नवंबर 2022, गुरुवार को लॉन्ग मार्च में हुई फायरिंग से बिल्कुल नहीं है। वायरल हो रही दोनों तस्वीर 2013 और 2014 की है।

ये भी पढ़ें
FACT CHECK: 15 हस्तियों की पेटिंग बना नूरजहां ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?, जानें क्या है इस दावे का सच
FACT CHECK: ना मुंडन और ना करूंगा पिंडदान...जानें क्या है अखिलेश यादव को लेकर वायरल हो रहे इस पोस्ट का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi