Fact Check: पठान को लेकर वायरल हो रहा शाहरुख खान का 11 सेकेंड वाला बयान, जानें इस वीडियो का सच

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म रिलीज से पहले ट्रेंड कर रही है। फिल्म के कुछ विवादित सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान चल रहा है। इससे जोड़कर कुछ पुराने क्लिप भी वायरल किए जा रहे हैं।

Fact Check: सोशल मीडिया (Social Media) पर धीरज चौहान नाम के यूजर ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एक क्लिप को अपने वाल पर शेयर करते हुए लिखा है - मतलब तूफ़ान लाना होगा...। इसके साथ ही हैजटैग पठान, हैजटैग बायकॉट पठान भी किया है।

Latest Videos

 

11 सेकेंड के वीडियो में शाहरुख खान यह कह रहे हैं कि हवा से थोड़े हिलने वाला हूं...। इस बयान को पठान (Pathaan) से कनेक्ट करके वायरल किया जा रहा है। Asianetnews Hindi की पड़ताल में वीडियो का संबंध पठान से बिल्कुल नहीं निकला। यह वीडियो 7 साल पुराना है। आइए सिलसिलेवार तरीके से करते हैं आखिर क्या है इस वीडियो का पूरा सच..

पड़ताल का स्टेप नं. 1: 
11 सेकेंड के वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने स्निंपिंग टूल की मदद ली। टूल से हमने शाहरुख खान की इमेज को क्रॉप करके सेव किया। इसके बाद गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। गूगल इंडेक्स में हमें reddit की एक लिंक मिली। खबर की हेडिंग थी - shahrukh khan's reply when he was asked about the boycott of his film. खबर 8 फरवरी 2018 को वेबसाइट पर अपलोड की गई है। खबर में मौजूद वीडियो 53 सेकेंड का है। वीडियो प्ले करने पर एंकर शाहरुख खान से पूछता है - अपकी जो पिछली फिल्म दिलवाले थी, उसका सोशल बायकॉट किया गया था, क्या इससे आप लोगों को नुकसान होता है? इस सवाल पर शाहरुख खान कहते हैं - हवा से थोड़े हिलने वाला हूं। हवा से तो झाड़ियां हिलती हैं। इससे यह क्लियर हो गया कि वीडियो फिल्म पठान के दौरान का नहीं है। यह वीडियो पुराना है।

पड़ताल का स्टेप नं. 2: 
दूसरी पड़ताल में हमने की वर्ड की मदद ली। वायरल हो रहे 11 सेकेंड के वीडियो में मौजूद एंकर Komal Nahta की वर्ड को टारगेट किया। हमने गूगल में Komal Nahta with Shah rukh khan डाला। गूगल इंडेक्स के पहले पेज के टॉप थ्री लिंक में शाहरुख खान का पूरा इंटरव्यू मिल गया।

इंडेक्स पेज पर हमें dailymotion की एक लिंक मिली। इसकी हेडिंग थी shahrukh khan interview with komal nahta। यह वीडियो 41 मिनट 58 सेकेंड का है। वीडियो 24 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया है। इसमें शाहरुख का पूरा इंटरव्यू है। फुल इंटरव्यू में से 34 और 35 मिनट के बीच का क्लिप काटा गया और उसे पठान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। बता दें, किंग खान की फिल्म फैन 15 April 2016 को रिलीज हुई थी, इसके बाद शाहरुख खान का यह इंटरव्यू आया था।

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में वायरल वीडियो (Viral Video) का फिल्म पठान से कोई कनेक्शन नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल 2016 का है। हाल फिलहाल शाहरुख खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह वीडियो पूरी तरह से मिसलीडिंग है।

यह भी पढ़ें
Fact Check: आलिया भट्ट की बच्ची के नाम पर वायरल हो रही यह तस्वीर, जानें आखिर क्या है इसका सच
Fact Check: दीपोत्सव पर केरल में सांप की तरह चली 240 जगमगाती नाव, जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts