सार

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की न्यू बॉर्न बेबी की फोटो वायरल हो रही है। Asianetnews Hindi की पड़ताल में यह फोटो पूरी तरह से एडिटेड पाई गई। आइए स्टेप बाए स्टेप से जानते हैं आलिया और वायरल हो रही बेबी की तस्वीर का आखिर सच क्या है

Fact Check: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 6 नवंबर यानी रविवार को मुंबई के एच. एन. रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर बेबी की तस्वीर भी वायरल (Viral) होने लगी। जबकि हकीकत यह है कि बच्ची की अभी तक कोई ऑफिशियल फोटो सामने नहीं आई है। फिर भी क्रिएटिव लोग कहां मानने वाले हैं। फेसबुक (Facebook) पर एक यूजर ने आलिया और बेबी की तस्वीर को शेयर करके लिखा है - Congratulations Alia Bhatt. Bless with baby girl

 

Asianetnews Hindi की पड़ताल में यह फोटो पूरी तरह से एडिटेड पाई गई। अगर ध्यान से देखें तो पहली नजर में आलिया, बेबी की फोटो के साथ पूरी तरह से छेड़छाड़ साफ दिख रहा है। दोनों फोटो की हकीकत आलिया भट्ट के मां बनने से बिल्कुल नहीं है। आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं आलिया और वायरल हो रही बेबी की तस्वीर का आखिर सच क्या है...

पड़ताल का स्टेप नं. 1: सबसे पहले हमने इमेज वेरिफिकेशन टूल की मदद ली। आलिया और बच्चे की फोटो को स्निपिंग टूल की मदद से क्रॉप किया। बच्चे की क्रॉप की हुई तस्वीर को हमने गूगल लेंस के माध्यम से सर्च करना स्टार्ट किया। गूगल इंडेक्स के पहले ही पेज पर हमें inspiralized डॉट कॉम की एक लिंक मिली। इस लिंक में आलिया भट्ट की वायरल तस्वीर में मौजूद बेबी की फोटो मिली। खबर की हेडिंग थी - Rio and Sol’s Birth Story (Identical Twins!). एक महिला ने ब्लॉग के माध्यम से सिंतबर में पैदा हुए अपने ट्विंस बेटों Rio और Sol की पूरी कहानी बयां की है। महिला ने सितंबर में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। महिला ने प्रेन्गेंसी से लेकर बच्चा पैदा होने तक की एक-एक बात इस ब्लॉग में लिखा है। हॉस्पिटल में कैसे वो असहनीय दर्द से गुजरी वो सभी बातें महिला ने यहां लिखी है। जबकि आलिया ने नवंबर में बेटी को जन्म दिया है। दोनों तस्वीर को कंपेयर करने पर यह समझा जा सकता है कि कैसे फोटो को एडिट करके आलिया के साथ लगा दिया गया। वायरल बच्चे के शरीर में जो कपड़ा लपेटा गया है, उसे भी मैच किया जा सकता है। 

पड़ताल का स्टेप नं. 2: फोटो ऑब्जर्वेशन करने पर हमें कई लू फॉल्स मिले। वायरल हो रही आलिया भट्ट की तस्वीर को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है कि आलिया के राइट में एक बेबी जिस ड्रेस में दिख रहा है, उसी तरह का ड्रेस एक्ट्रेस के लेफ्ट में नजर आ रहा है। बस अंतर यह है कि लेफ्ट साइड वाली बेबी की तस्वीर क्रॉप कर दी गई है। लेकिन जिसने भी यह फोटो एडिट या क्रॉप की उससे बेबी के शरीर पर मौजूद कपड़े का कुछ हिस्सा क्रॉप करने में छूट गया, जो साफ नजर आ रहा है।

पड़ताल का स्टेप नं. 3: आलिया भट्ट की वायरल हो रही तस्वीर को हमने क्रॉप करके गूगल लेंस से सर्च करने की कोशिश की। गूगल इंडेक्स के सर्च रिजल्ट में हमें की एक लिंक मिली। इस खबर में सेलेब्स विदाउट मेकअप पर एक फोटो गैलरी लगाई गई है। यह खबर अप्रैल 2022 को अपलोड की गई। खबर में देखा जा सकता है वायरल तस्वीर और खबर में मौजूद फोटो एक जैसी है। वायरल फेस वाली फोटो को आलिया अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर कर चुकी हैं। आलिया भट्ट की जिस वायरल तस्वीर को मां बनने के बाद का बताया जा रहा है, दरअसल वो फोटो पुरानी है।

निष्कर्षः जिस बेबी की तस्वीर को आलिया भट्ट की बच्ची बताकर वायरल किया जा रहा है, दरअसल वो पूरी तरह से एडिटेड है। सितंबर में पैदा हुए ट्विन बेटों की तस्वीर और आलिया भट्ट की एक पुरानी तस्वीर को एडिट करके साथ में जोड़ दिया और इसे एक्ट्रेस की बेबी की पहली तस्वीर बताकर वायरल कर दिया गया। बता दें, आलिया ने अभी तक अपने बेबी की तस्वीर को पब्लिकली नहीं किया है।

ये भी पढ़ें
Fact Check: दीपोत्सव पर केरल में सांप की तरह चली 240 जगमगाती नाव, जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच
FACT CHECK: गोल्डन गर्ल हिमा दास बनी DSP, जानें क्या है इस वायरल पोस्ट का सच