fact check : स्मृति ईरानी से जुड़ा वायरल वीडियो फर्जी, हाल की घटना बताकर किया जा रहा था शेयर

Published : Jan 26, 2022, 08:30 PM IST
fact check : स्मृति ईरानी से जुड़ा वायरल वीडियो फर्जी, हाल की घटना बताकर किया जा रहा था शेयर

सार

यूपी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है, और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इस समय का है

फैक्ट चेक डेस्क : यूपी विधानसभा चुनाव  (up polls) को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( union minister smriti irani ) का एक वीडियो तेजी से वायरल (video viral) रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इस समय का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ प्रदर्शनकारी स्मृति ईरानी का काफिला रोक रहे हैं। लेकिन जब हमने इस वीडियो को पड़ताल की तो पाया यह वीडियो एक साथ पुराना है। यह पूरी तरीके से फर्जी है। 

दावा- दो मिनट 20 सेकेंड का यह वीडियो शेयर कर  लिखा जा रहा है कि गजब का स्वागत हुआ है स्मृति ईरानी का उत्तर प्रदेश में किसी गोदी मीडिया ने यह न्यूज़ दिखाई क्या।

 

पड़ताल :  जब गूगल पर smriti irani car blocked in hathras से सर्च किया तो डेक्कन हेराल्ड की खबर खुल कर आई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्मृति ईरानी की गाड़ी रोक हुए हैं। हमने  पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं है। बल्कि हाथरस गैंगरेप (hathras gangrape case) के बाद का है। दरअसल गैंगरेप के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़िता के परिवार वालों से मिलने गए थे। उनकी यात्रा को लेकर ईरानी ने उनके टिप्पणी की थी। इसके बाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को वाराणसी में रोका था। 

 

इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत
महिला ने कार चलाया तो तालिबान ने पूरे परिवार की हत्या कर दी? जानें क्या है वीडियो का सच
क्या Akhilesh Yadav ने Aparna Yadav की तुलना विभीषण से की, जानें वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई
RBI दे रहा 4 करोड़ रुपए, पहले जमा करने पड़ेंगे 12 हजार, जानें क्या है इस Viral मैसेज की सच्चाई

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?