इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोका कोला कंपनी ने ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में ये बोतल जारी किया है। जिसके ऊपर अंग्रेजी में ‘किसान एकता’ और ‘सपोर्ट फार्मर’ लिखा हुआ है।
फैक्ट चेक डेस्क : पूरे देशभर में किसान आंदोलन की आग जोर पकड़ती जा रही है। एक तरफ देशभर के कई किसान पिछले 53 दिनों से दिल्ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए है, तो वहीं किसानों के सपोर्ट में कई लोग भी खुलकल सामने आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोका कोला कंपनी ने ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में ये बोतल जारी किया है। जिसके ऊपर अंग्रेजी में ‘किसान एकता’(kisan ekta) और ‘सपोर्ट फार्मर’(support farmers) लिखा हुआ है। फैक्ट चैक में जानते हैं क्या है वायरल फोटो का सच...
वायरल पोस्ट क्या है?
नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। उन्हीं में से एक फेसबुक यूजर ने कोका कोला की दो बोतलों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “कोका कोला कंपनी अपने ब्रांड पर किसान के हक में प्रचार कर रही है।” फेसबुक के साथ ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की कई तस्वीरें शेयर की जा रही है।
वायरल फोटो के साथ पंजाबी में लिखा हुआ है, जिसका हिंदी अनुवाद है - दुनिया की नामचीन कंपनी कोका कोला भी किसानों के समर्थन में आ गई है। अब ये मत कहना कि कोका कोला बनाने वाले भी आतंकवादी हैं।
बता दें कि 26 नवंबर 2020 से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शनों जारी है। जिसमें केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग की जा रही है।
फैक्ट चेक
कोका-कोला कंपनी के नाम से वायरल की जा रही फोटो कि जब हमने जांच की तो पता चला कि इंटरनेट पर ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं है जिससे वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पुष्टि होती हो। इतना ही नहीं ध्यान से फोटो को देखें तो इसमें शेयर अ कोक (Share a Coke)टैगलाइन भी दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि साल 2018 में कोका कोला इंडिया ने शेयर ए कोक पैकिंग कैम्पेन शुरू किया था जिसके तहत बोतल पर शेयर ए कोक विद के बाद - ब्रो (ट्रबल मेकर मेरी मेकर), डैड (माय हीरो माय एटीएम), मॉम (पनिशेस मी पैम्पर्स मी) जैसे फ्रेज लिखे होते थे। लेकिन इसमें किसानों को लेकर कोई फ्रेज नहीं था। वहीं, कोका कोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऐसे किसी कैम्पेन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
ये निकला नतीजा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। कोका-कोला कंपनी के नाम से किया जा रहा दावा गलत है। कंपनी ने किसानों के समर्थन में कोई ब्रांड कैम्पेन नहीं चलाया है।