Fact Check: बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए देगी केंद्र सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?

Published : Sep 29, 2025, 04:36 PM IST
Berojgari bhatta yojana fact check

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए देगी। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिये कई ऐसे वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। ये वीडियो जानबूझकर केंद्र सरकार की छवि खराब करने या फिर मासूम लोगों को ठगने के लिए बनाए जाते हैं। कई बार लोग इनके झांसे में आकर अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेराजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को लालच दिया जा रहा है।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

यूट्यूब चैनल "Phle Dekho Phle Sikho" के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेराजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए देगी। बता दें कि इस चैनल पर सरकारी योजनाओं से जुड़े तमाम फर्जी वीडियो शेयर किए गए हैं। किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ‘माय स्कीम’ पर जाकर उसकी पुष्टि जरूर कर लें। 

ये भी पढ़ें : Fact Check: मोदी सरकार दे रही 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज, जानें वायरल मैसेज का सच

 

 

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

पीआईबी फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है। केंद्र सरकार से जुड़ी किसी भी योजना से संबंधित जानकारी के लिए www.myscheme.gov.in/ पर विजिट करें। PIB ने अपील की है कि केंद्र सरकार से संबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध तस्वीरें, वीडियो या मैसेज आप @PIBFactCheck को व्हाट्सएप नंबर +91 8799711259 या फिर ईमेल द्वारा factcheck@pib.gov.in पर भेज सकते हैं। पोस्ट की पड़ताल कर आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ये भी देखें : Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?