Fact Check: क्या दुबई में अनुष्का ने दिया बच्चे को जन्म, जानें वायरल हुई फोटो का सच

Published : Nov 06, 2020, 11:24 AM IST
Fact Check: क्या दुबई में अनुष्का ने दिया बच्चे को जन्म, जानें वायरल हुई फोटो का सच

सार

5 नवंबर को टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया।  इस बीच सोशल मीडिया पर इस कपल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या विराट पिता बन चुके हैं?

फैक्ट चेक : 5 नवंबर को टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया। कोहली का ये जन्मदिन उनके लिए इस वजह से भी खास है क्योंकि इस जन्मदिन उनकी पत्नी ने उन्हें सबसे बड़ा तोहफा दिया है। वो है पिता बनने का। जल्द ही विरूष्का दो से तीन होने जा रहे हैं। अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ दुबई में ही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इस कपल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या विराट पिता बन चुके हैं?

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

वायरल पोस्ट क्या है?
आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले ही अनुष्का और विराट ने आने वाले बच्चे की खुशखबरी शेयर कर दी थी। दोनों जनवरी में दो से तीन हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले ही वायरल हो रही तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि अनुष्का (Anushka Sharma) ने 7 महीने में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस तस्वीर में दोनों के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देख कई लोगों ने सवाल किया कि क्या दुबई में विराट पिता बन चुके हैं?

फैक्ट चेक
आपको बता दें कि ये तस्वीर एडिटेड है। इसमें मौजूद बच्चा असल में कभी इस तस्वीर का हिस्सा था ही नहीं। उसे फोटोशॉप की मदद से इस फ्रेम में फिट किया गया है। असली तस्वीर में सिर्फ विराट और अनुष्का ही हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल की ये फोटो काफी पहले शेयर की गई थी। ये कोई पहली तस्वीर नहीं है इससे पहले भी कई एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी है। इन तस्वीरों को देख वाकई एक बार के लिए कोई भी कन्फ्यूज हो जाए।

 

ये निकला नतीजा
सभी साइट्स पर वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल करने के बाद हमने पाया कि ये तस्वीर फर्जी है, जिसे फोटोशॉप की मदद से एडिट किया गया था। अनुष्का फिलहाल अपनी प्रेग्रेंसी के सातवें महीने में है और दुबई में अपने पति के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही अन्य खबरों की हकीकत जानें

अर्नब गोस्वामी के साथ मुंबई पुलिस ने की मारमीट ! जानें वायरल फोटो का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपिल देव की मौत की खबर, जानें क्या है सच्चाई

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?