Fact Check: क्या है मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की गोद में बैठी सोनिया गांधी की तस्वीर का सच

Published : Nov 10, 2020, 11:09 AM IST
Fact Check: क्या है मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति की गोद में बैठी सोनिया गांधी की तस्वीर का सच

सार

सोनिया गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। इस फोटो को अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ नाराजगी के रूप में हैशटैग '#black day for press' के साथ शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां किसी भी इंसान की छवि को आसानी से बनाया या बिगाड़ा जा सकता है। नेता, राजनेताओं को लेकर भी कई तरह के पोस्ट किए जाते हैं, जिनमें से कुछ सही, तो कुछ फेक होते हैं। ऐसे ही आज कल यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। इस फोटो को अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ नाराजगी के रूप में हैशटैग '#black day for press' के साथ शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

वायरल पोस्ट क्या है?
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम की गोद में बैठी सोनिया गांधी की एक तस्वीर  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसपर कैप्शन दिया गया है कि यह सोनिया सेना की नेता है जो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है। इसके पीछे सबसे भ्रष्ट पार्टी है। 

रिपब्लिक इंडिया के मालिक अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के बाद इस तरह के कई पोस्ट शेयर किए गए। सोशल मीडिया पर अर्नब के एक फैन अकाउंट ने भी उसी पोस्ट को साझा किया।

फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। ये फोटो आज की नहीं बल्कि 15 साल पुरानी है। जब मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम भारत दौरे पर आए थे। उस दौरान यूपीए सरकार और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दोनों के बीच बातचीत हुई थी। 29 मार्च 2005 को नई दिल्ली हुई इस बैठक की तस्वीर भी हमें मिली है, जिसमें ये दोनों नेता एक दूसरे से दूर बैठे हुए हैं। बता दें कि मालदीव के प्रेसिडेंट गयूम भारत की छह दिवसीय यात्रा आए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय नेताओं के साथ बैठक और मद्रास और त्रिवेंद्रम के दक्षिणी शहरों का दौरा किया था।

ये निकला नतीजा
इन दोनों तस्वीरों को जब हमने बारिकी से देखा, तो पता चला कि ये वास्तव में एक ही तस्वीर है। बस वायरल हो रही तस्वीर में फोटोशॉप की मदद से सोनिया गांधी को शिफ्ट कर पूर्व राष्ट्रपति की गोद में बैठा दिया गया है। अर्नब गोस्वामी के नाम से वायरल हो रही ये तस्वीर गलत है।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?