क्या SpiceJet से यात्रियों के सामान चोरी हुए, जानें 1.48 मिनट के वायरल वीडियो के पीछे का सच?

Published : Nov 24, 2021, 02:55 PM ISTUpdated : Nov 24, 2021, 02:57 PM IST
क्या SpiceJet से यात्रियों के सामान चोरी हुए, जानें 1.48 मिनट के वायरल वीडियो के पीछे का सच?

सार

SpiceJet के नाम से वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यात्रियों के बैग से उनका सामान ही चोरी हो गया। एक व्यक्ति ने तो दावा किया कि उसके बैग का ताला तक टूटा हुआ है। जानें क्या है सच?

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्पाइस जेट (SpiceJet) की दुबई दिल्ली फ्लाइट में यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स के साथ लूट की गई है। अब ज्यादातर एयरलाइंस में हो रहा है। आप सावधान रहें। आप अपने सामान में कीमती चीजों को न रखें। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चेक-इन बैगेज लेने के पैसेंजर दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगेज कैरोसेल के पास खड़े हैं। वे अपने बैग से सामान गायब होने की शिकायत कर रहे हैं। एक व्यक्ति बैग पर लगे ताले को तोड़ने की भी शिकायत कर रहा है। 1.48 मिनट के वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, स्पाइसजेट दुबई-दिल्ली फ्लाइट। सभी यात्रियों का कीमती सामान लूट लिया गया।

वायरल वीडियो का सच:

  • वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए सबसे पहले स्पाइस जेट की साइट और उसके ट्विटर हैंडल को चेक किया गया। वहीं पर इस वीडियो से जुड़ा सच बताया गया है। स्पाइस जेट ने चोरी के आरोपों से इनकार किया। एयरलाइन ने कहा कि एक भी व्यक्ति ने चोरी की शिकायत नहीं की थी। जांच भी की गई थी, जिसमें चोरी का कोई भी केस नहीं मिला था। 
  • एयरलाइन ने ट्वीट कर बताया कि वायरल वीडियो इसी साल मार्च का है। दुबई से दिल्ली की फ्लाइट (SG178) में इस घटना का जिक्र किया गया था। हालांकि कंपनी ने इस मामले में जांच भी की थी, लेकिन उस समय चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया था। बूम नाम की फैक्ट चेक वेबसाइट ने इस खबर को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता से भी बात की, उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो मार्च 2021 का है। 
  • स्पाइसजेट के आधिकारिक ने ट्विटर के जरिए कहा, पुराने फर्जी वीडियो को वायरल कर एयरलाइन की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। स्पाइसजेट के पास ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।

निष्कर्ष: वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो फेक है। स्पाइस जेट ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वीडियो इसी साल मार्च का है, लेकिन उनके पास चोरी की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। स्पाइस जेट की सर्विस को बदनाम करने के आरोप में वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?