Sabarimala Temple Fake Video: इस वीडियो के जरिए झूठ फैलाया जा रहा है। इसलिए वीडियो को लाइक या फॉरवर्ड करने से पहले इसका सच जान लें।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसमें अयप्पा के भक्त सबरीमाला (Sabarimala) में इस्लामिक प्रार्थना कर रहे हैं। वीडियो को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। लोग कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो कैप्शन में लिखा है, लाल निशान वाला बटन नहीं दबाना। देखिए अय्यपा मंदिर (Ayyapa Temple) में क्या चल रहा है। आखिर हिंदू मंदिरों (Hindu temple) में ये क्या चल रहा है। पुजारी सेवक कमेटी सो रही क्या। मंदिर प्रांगण में ये सब हो रहा है। किसी ने विरोध तक नहीं किया।
वायरल वीडियो का सच:
निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के चलसानी का है। सबरीमाला मंदिर का नहीं। वीडियो को क्रॉप कर भ्रामक मैसेज के साथ वायरल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?