क्या स्टेज पर ही एयरलाइन के सीईओ के मुंह पर केक लगा दिया गया, जानें वायरल मैसेज का सच?

Published : Nov 27, 2021, 05:26 PM ISTUpdated : Nov 27, 2021, 05:28 PM IST
क्या स्टेज पर ही एयरलाइन के सीईओ के मुंह पर केक लगा दिया गया, जानें वायरल मैसेज का सच?

सार

20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स स्पीच दे रहा है, तभी पीछे से दूसरे व्यक्ति आता है आचनक मुंह पर प्लेट सहित कुछ लगा देता है।

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है एयरलाइन के सीईओ ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन अनिवार्य कर दी, इसलिए किसी ने उनके चेहरे पर गुस्से से केक जैसी दिखने वाली चीज लगा दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, एक आदमी अचानक स्टेज पर आता है और एयरलाइन सीईओ के चेहरे पर केक जैसी दिखने वाली कोई चीज लगा देता है। वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है कि ये कर्मचारियों का गुस्सा है, जो एयरलाइन सीईओ के लिए निकला है।

वायरल वीडियो का सच:

  • वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा पूरे तरह से फेक है। वीडियो कोरोना के दौरान का नहीं है। ये साल 2017 का है। कुछ की वर्ड और गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद से सर्च किया गया। इसमें कई लिंक मिले। क्लिक करने पर पता चला कि ये साल 2017 का है। ये घटना कोरोना महामारी से संबंधित नहीं है। 
  • 9 मई 2017 को इसी वीडियो को CNN ने इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया था, देखिए इस सीईओ को एक कार्यक्रम में भाषण देते समय चेहरे पर क्रीम रगड़ दी गई। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जिस शख्स पर हमला हो रहा है, वह ऑस्ट्रेलियाई कैरियर क्वांटास के सीईओ एलन जॉयस हैं। पर्थ में वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के एक कार्यक्रम में 67 साल के टोनी ओवरहे ने उन पर हमला किया गया था। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समलैंगिक शादी का समर्थन करने के लिए व्यक्ति ने जॉयस पर हमला किया था। 

निष्कर्ष:  वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि ये इस साल का नहीं बल्कि चार साल पुराना है। साल 2017 की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका कोविड से कोई लेना नहीं है।

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?