FACT CHECK: फैन के साथ सिगरेट पीने से शाहरुख़ खान ने किया इनकार, जानिए क्या है इस दावे का सच?

Published : Jun 26, 2023, 01:29 PM IST
Shah Rukh Khan Smoking

सार

शाहरुख़ खान अक्सर किसी ना किसी बहाने चर्चा में रहते हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने एक फैन के साथ सिगरेट पीने से मना कर दिया है। हमने इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि यह खबर एकदम सही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान ( Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे बात उनकी स्मोकिंग हैबिट की ही क्यों ना हो। शाहरुख़ खान ने हमेशा खुलकर यह स्वीकार किया है कि वे सिगरेट पीते हैं। यहां तक कि उन्हें पब्लिकली सिगरेट पीते देखा भी जा चुका है। ताजा चर्चा यह है कि शाहरुख़ खान ने अपने एक फैन के साथ सिगरेट पीने से इनकार कर दिया। लेकिन क्या यह खबर सही है या फिर मीडिया के द्वारा फैलाई गई सनसनी है। हमने इस खबर की पड़ताल की तो पूरा सच आइने की तरह साफ़ हो गया।

क्या है वायरल दावा:

दावा किया जा रहा है कि अक्सर खुलकर स्मोकिंग करने वाले शाहरुख़ खान से जब उनके एक फैन ने साथ में सिगरेट पीने का ऑफर दिया तो उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया।

पड़ताल में क्या आया सामने :

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने शाहरुख़ खान का ट्विटर अकाउंट खंगाला, जहां उन्होंने रविवार को #AskSRK सेशन होस्ट किया था। इसी सेशन के कई ट्वीट देखने के बाद हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें एक फैन ने शाहरुख़ खान से सवाल करते हुए लिखा है, "साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या?" इस पर शाहरुख़ ने जो जवाब दिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया। शाहरुख़ खान ने जवाब में लिखा, "मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।" शाहरुख़ खान के जवाब से साफ़ समझ आता है कि उन्होंने अपने फैन को साथ में सिगरेट पीने से इनकार किया है। शाहरुख़ के जवाब में उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "एकदम सही कहा, लेकिन प्लीज आप भी यह हैबिट छोड़ दीजिए।"

निष्कर्ष : 

शाहरुख़ खान स्मोकिंग करते हैं, यह सही है। उन्हें एक फैन ने साथ में सिगरेट पीने का ऑफर दिया, यह भी सही है और सच यह भी है कि शाहरुख़ खान ने बड़ी ही विनम्रता और समझदारी के साथ उस फैन के साथ सिगरेट पीने से मना कर दिया।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?