FACT CHECK: क्या वाकई ये जापान का सबसे खूबसूरत फाउंटेन है? जानें वायरल VIDEO का सच

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स इस तस्वीर को जापान का फव्वारा समझकर पोस्ट कर चुके हैं। पिछले साल भी कई लोगों ने तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 2:13 PM IST / Updated: Mar 04 2021, 10:34 AM IST

फेक चेक डेस्क.  सोशल मीडिया पर जापान के सबसे खूबसूरत फाउंटेन के नाम एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो को देख किसी की भी आंखे खुली रह जाएं। फोटो अपने आप में कमाल और भव्य है लेकिन इसका साथ किया जा रहा दावा सच है या नहीं ? ये हम आपको बताएंगे। पानी के बीच विशाल ढांचे को इंसान की गर्दन और सिर वाले हिस्से के आकार में बनाया गया है। ढांचे में बालों वाली जगह से पानी निकलता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर तस्वीर की सच्चाई क्या है ?

वायरल तस्वीर क्या है?

Latest Videos

सोशल मीडिया पर इस अद्भुत ढांचे की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये जापान के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक है। यहां देखें वीडियो-

 

 

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स इस तस्वीर को जापान का फव्वारा समझकर पोस्ट कर चुके हैं। पिछले साल भी कई लोगों ने तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया था, हालांकि कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ये लिख भी रहे हैं कि ये एक डिजिटल आर्टवर्क है।

फैक्ट चेक

सच्चाई जानने हमने तस्वीर को गूगल सर्च किया। तो पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। ये कोई जापान का फव्वारा नहीं बल्कि एनिमेशन के जरिये बनाई गई एक तस्वीर है जिसे चैड नाइट नाम के आर्टिस्ट ने बनाया था।

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें चैड नाइट नाम का एक फेसबुक पेज मिला। यहां वायरल तस्वीर में दिख रहे ढांचे का एनिमेटेड वर्जन मिला जिसे पेज पर अक्टूबर 2018 में पोस्ट किया गया था। इसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि ये एक एनीमेशन है ना कि जापान का फव्वारा. खोजने पर हमें ये एनीमेशन चैड नाइट नाम के एक वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी जानकारी के साथ मिला।

इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे ही कई हैरतअंगेज डिजिटल आर्टवर्क शेयर किये गए हैं। चैड का कहना था कि इस एनीमेशन को बनाने में उनके दोस्त "@mattattack426" ने भी मदद की थी। "@mattattack426" को इस एनिमेशन के लिए चैड ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में क्रेडिट भी दिया है। वायरल तस्वीर चैड नाइट की वेबसाइट पर भी मौजूद है।

 

 

इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग संस्था Snopes ने भी 2018 में इस फेक खबर का फेक चेक किया था।

ये निकला नतीजा

यहां पर साबित हो जाता है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। एक एनीमेशन को जापान का फाउंटेन बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। डिजिटल आर्टवर्क को लोग असली चीजें बताकर वायरल कर देते हैं। ऐसी फेक न्यूज पर भरोसा करने से बचना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
Tulsi Vivah 2024 Niyam: 6 नियम जिनके बिना नहीं संपन्न होता तुलसी विवाह
LIVE: राहुल और प्रियंका गाँधी का संयुक्त रोड शो | वायनाड, केरल