कुछ लोग अपने खास दिन मसलन शादी ब्याह का दिन 40 अप्रैल को तय कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ही न्यौता भी दिया जा रहा है।
नई दिल्ली. एक टीवी चैनल पर एंकर ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए गलती कर दी। लोगों ने इस गलती को पकड़ा और उन पर मीम्स और जोक्स बानने लगे। 12 अप्रेल की सुबह से 40 अप्रेल तक लॉकडाउन घोषित करने वाला एक वीडियो वायरल होता रहा। ट्विटर पर तो हैशटैग 40 अप्रेल ट्रेंड करने लगा। लोग इस न्यूज की एंकर और चैनल को लेकर अफवाहें फैलाने लगे। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसका सच क्या है?
दरअसल महिला एंकर ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने चालीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि टीवी एंकर को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होने इसके लिए सफाई भी दी।
पर तब तक लोग वीडियो को व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करने लगे और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी कर दी। इसमें एंकर और न्यूज चैनल का नाम बदल दिया गया।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर लोग प्रतिष्ठित न्यूज चैनल की एंकर का मजाक उड़ा रहे हैं। एंकर ने गलती से 30 अप्रेल को 40 बोल दिया था। इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।
फर्जी दावा क्या था?
कुछ लोगों ने इस वीडियो को इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज चैनल का बताकर शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन बताने की खुशी में इंडिया टीवी की न्यूज एंकर से गलती हुई।
सच क्या है?
ये वीडियो 'आज तक' की एंकर चित्रा त्रिपाठी का है. दरअसल, बोलते वक्त उनके दिमाग में 40 लोगों की मौत का आकड़ा घूम रहा था. जिसकी वजह से ब्रेकिंग में वो 40 अप्रैल बोल गईं। उन्होंने समय रहते गलती मानी और ट्विटर पर सफाई भी दी। हालांकि, तब तक लोग जोक्स मीम्स बनाकर शेयर करने लगे।
बन रहें है ऐसे मीम्स
एक शख्स ने कहा कि 40 अप्रैल को संयोग दिवस या प्रयोग दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मजे की बात ये कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चालीस अप्रैल वाला कैलेंडर भी जारी कर दिया। #40_अप्रैल हैश टैग से ट्विटर पर इस बारे में खूब कमेंट्स आ रहे हैं।
कुछ लोग अपने खास दिन मसलन शादी ब्याह का दिन 40 अप्रैल को तय कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ही न्यौता भी दिया जा रहा है।