न्यूज एंकर ने कहा '40 अप्रैल' तक लगा लॉकडाउन, ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक, लेकिन क्या है सच्चाई?

कुछ लोग अपने खास दिन मसलन शादी ब्याह का दिन 40 अप्रैल को तय कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ही न्यौता भी दिया जा रहा है। 

नई दिल्ली. एक टीवी चैनल पर एंकर ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए गलती कर दी। लोगों ने इस गलती को पकड़ा और उन पर मीम्स और जोक्स बानने लगे। 12 अप्रेल की सुबह से 40 अप्रेल तक लॉकडाउन घोषित करने वाला एक वीडियो वायरल होता रहा। ट्विटर पर तो हैशटैग 40 अप्रेल ट्रेंड करने लगा। लोग इस न्यूज की एंकर और चैनल को लेकर अफवाहें फैलाने लगे। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसका सच क्या है? 

दरअसल महिला एंकर ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने चालीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि टीवी एंकर को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होने इसके लिए सफाई भी दी।

Latest Videos

पर तब तक लोग वीडियो को व्हाट्सएप फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करने लगे और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी कर दी। इसमें एंकर और न्यूज चैनल का नाम बदल दिया गया। 

वायरल पोस्ट क्या है? 

सोशल मीडिया पर लोग प्रतिष्ठित न्यूज चैनल की एंकर का मजाक उड़ा रहे हैं। एंकर ने गलती से 30 अप्रेल को 40 बोल दिया था। इसका वीडियो शेयर किया जा रहा है। 

फर्जी दावा क्या था? 

कुछ लोगों ने इस वीडियो को इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज चैनल का बताकर शेयर किया। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन बताने की खुशी में इंडिया टीवी की न्यूज एंकर से गलती हुई। 

सच क्या है? 

ये वीडियो 'आज तक'  की एंकर चित्रा त्रिपाठी का है. दरअसल, बोलते वक्त उनके दिमाग में 40 लोगों की मौत का आकड़ा घूम रहा था. जिसकी वजह से ब्रेकिंग में वो 40 अप्रैल बोल गईं। उन्होंने समय रहते गलती मानी और ट्विटर पर सफाई भी दी। हालांकि, तब तक लोग जोक्स मीम्स बनाकर शेयर करने लगे। 

बन रहें है ऐसे मीम्स

एक शख्स ने कहा कि 40 अप्रैल को संयोग दिवस या प्रयोग दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मजे की बात ये कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चालीस अप्रैल वाला कैलेंडर भी जारी कर दिया। #40_अप्रैल हैश टैग से ट्विटर पर  इस बारे में खूब कमेंट्स आ रहे हैं। 

कुछ लोग अपने खास दिन मसलन शादी ब्याह का दिन 40 अप्रैल को तय कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ही न्यौता भी दिया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव