पीएम मोदी (PM Modi) की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी और अन्ना हजारे (Anna Hazare) पुराने दोस्त हैं। तस्वीर के किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल की जा रही है।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उनके साथ दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि अन्ना हजारे (Anna Hazare) हैं। तस्वीर के साथ लिखा है, याराना बहुत पुराना है। नहीं समझे? तो समझ लो। यह तस्वीर बताती है अन्ना हजारे आजकल चुपचाप क्यों बैठे हैं। अन्ना देश में फैली अफरा-तफरी और हर मुसीबत के लिए एकमात्र जिम्मेदार हो। देश कभी माफ नहीं करेगा।
वायरल तस्वीर का सच:
निष्कर्ष : पीएम मोदी के साछ वायरल तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है वह अन्ना हजारे नहीं बल्कि आरएसएस नेता लक्ष्मणराव इनामदार हैं। यानी इस तस्वीर का अन्ना हजारे से कोई लेना देना नहीं है। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फेक है।
ये भी पढ़ें..
Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब
Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए
एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया