हर घर में 1 सदस्य को सरकार देगी सरकारी नौकरी, FACT CHECK में जानें इस योजना से जुड़ा सच?

‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की सरकारी योजना ने लोगों का ध्यान खींचा है। ये कथित सरकारी योजना चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस योजना का जिक्र करते हुए ऐसा कह रहे हैं कि केंद्र सरकार इसके तहत हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराएगी। 

फैक्ट चेक डेस्क.  कोरोना काल में सैकड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं। नौकरियों को लेकर देश में अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना काल से उबर रहे देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 12 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ लॉन्च की। उम्मीद की जा रही है कि महामारी की वजह से देश में जिन लोगों का रोजगार छिन गया उनको इससे फायदा मिलेगा।

इस बीच सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी को लेकर एक खबर जमकर वायरल हो रही है।  

Latest Videos

‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की सरकारी योजना ने लोगों का ध्यान खींचा है। ये कथित सरकारी योजना चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस योजना का जिक्र करते हुए ऐसा कह रहे हैं कि केंद्र सरकार इसके तहत हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराएगी। 

वायरल पोस्ट क्या है? 

वायरल पोस्ट में लिखा है, “एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2020,  प्रधान मंत्री ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘एक परिवार-एक नौकरी’योजना लागू कर दी, जिसके तहत राज्य के हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस योजना के लागू होने पर देश के युवाओं में भारी खुशखबरी का माहौल है।”

 

 

ये पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल है और लोग इस पर भरोसा कर रहे हैं। यूट्यूब पर भी इस कथित योजना से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक 

योजना से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए हमने इसकी जांच-पड़ताल की। गूगल पर सर्च करने के बाद हमें इस योजना से जुड़ी जानकारी नहीं मिली। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है जिसमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराने की बात कही गई हो। हां, बीते साल सिक्किम में जरूर इस नाम की एक योजना लॉन्च की गई थी।

पड़ताल

हमने पाया कि भारत सरकार ‘एक परिवार एक नौकरी’ नाम की कोई योजना नहीं चला रही है। किसी भी सरकारी वेबसाइट पर हमें इस योजना का ब्यौरा नहीं मिला। अगर सरकार इतनी बड़ी किसी योजना का ऐलान करेगी, तो ये तय है कि देश के तमाम मीडिया और अखबारों में इसकी चर्चा होगी, लेकिन हमें किसी प्र​तिष्ठित मीडिया वेबसाइट में इससे जुड़ी कोई खबर नहीं मिली।  

सरकारी नौकरी देने का ये फर्जी दावा पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इसीलिए केंद्र सरकार के सूचना विभाग ने भी मार्च में इस दावे का खंडन ​किया था।  

 

 

ये निकला नतीजा 

सोशल मीडिया पर वायरल एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना 2020 का दावा पूरी तरह फर्जी और बेबुनियाद है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui