क्या राष्ट्रपति कोविंद ने कंगना रनौत से पद्म श्री अवॉर्ड लेने की मांग की, जानें वायरल पोस्ट का सच?

पद्मश्री अवॉर्ड पाने के एक दिन बाद ही Kangana Ranaut का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बयान को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 12:50 PM IST / Updated: Nov 19 2021, 06:24 PM IST

क्या वायरल हो रहा है: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हाल ही के दिनों में पद्मश्री दिया गया। उसके बाद उनके कुछ बयान आए, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई। कुछ लोगों ने पद्मश्री वापस लेने की मांग की। इसी दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के नाम पर एक पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में लिखा था, "कंगना रनौत की टिप्पणी देश की भावनाओं को आहत करने वाली है। मुझे खुद उन्हें पद्म पुरस्कार दिए जाने पर शर्म आती है! मैं सरकार पुरस्कार वापस लेने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं। इस ट्विटर पोस्ट में राम नाथ कोविंद की एक तस्वीर भी लगी थी। इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल पोस्ट का सच:

 
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फेक है। राष्ट्रपति कोविंद ने कंगना को लेकर ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं की। फेक अकाउंट के जरिए कंगना को लेकर ट्वीट किया गया। राष्ट्रपति कोविंद का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @rashtrapatibhvn से है।

ये भी पढ़ें...

साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड

कुत्ते के पिंजरे में बंद थी 6 साल की बच्ची, मुंह पर लगा था टेप, बहन ने बताई दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार: पहले ब्लास्ट फिर अंधाधुंध गोलियां, गाड़ी में थे कर्नल उनकी पत्नी और बच्चा

कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस

Share this article
click me!