इस फोटो का सच जाने बिना ही सालों से इसे ट्वीट किया जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस फोटो को साल 2019 में ट्वीट किया था। अब शशि थरूर ने भी इस फोटो को ट्वीट किया है।
क्या वायरल हो रहा है: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी पोस्ट वायरल होती है, जिसकी सत्यता की गारंटी कोई नहीं लेता। लेकिन अगर उसी पोस्ट को कोई बड़ा नेता या यूथ आइकन पोस्ट कर दे तो उसकी विश्वसनियता बढ़ जाती है। शशी थरूर ने भी कुछ ऐसा ही किया। सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक ट्रक दिख रहा है। ट्रक के पीछे लिखा है, कृपया हॉर्न न बजाए। मोदी सरकार सो रही है। ये फोटो कई दिनों से वायरल हो रही है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इस फोटो को 6 नवंबर को अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया तब मामला आगे बढ़ गया। लोगों को लगा कि ये फोटो सच है। शशि थरूर की पोस्ट पर करीब 4 हजार रीट्वीट और 33 हजार से ज्यादा लाइक्स आए। लेकिन इस पोस्ट पर रिएक्ट करने वालों को शायद ही पता हो कि ये फेक तस्वीर (Fake Picture) है।
वायरल तस्वीर का सच :
निष्कर्ष:
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि मूल तस्वीर को एडिट करके पीएम मोदी से जुड़ा मैसेज डाला गया है। मूल तस्वीर 7 नवंबर 2011 को एक आर्टिकल के साथ पब्लिश की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में कई बड़े नेता और आधिकारिक अकाउंट से भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया जाता रहा है, जो कि सरासर गलत है।
ये भी पढ़ें.
कौन है 24 साल की उम्र में 500 पुरुषों से संबंध बना चुकी लड़की, कहा- अगला टारगेट 1000
इस देश में Work From Home को लेकर बड़ा बदलाव, ऑफिस खत्म होने के बाद बॉस ने मैसेज किया तो जाएगा जेल
दुनिया की सबसे खतरनाक शार्क की चौंकाने वाली तस्वीर, 300 दांत फिर भी शिकार को फाड़कर निगल जाती है