तस्वीर के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, "बहुत शर्मनाक, मुझे ये बताकर बहुत खुशी हो रही है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (10वीं फेल) ने बिहार के तक्षशिला विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।
फैक्ट चेक डेस्क. बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के जरिये तेज प्रताप पर तंज किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दसवीं पास ना कर पाने वाले तेज प्रताप ने बिहार के तक्षशिला विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। तस्वीर में तेज प्रताप किसी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में एक लड़की के साथ सर्टिफिकेट पकड़े दिख रहे हैं।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
तस्वीर के साथ अंग्रेजी में एक कैप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, "बहुत शर्मनाक, मुझे ये बताकर बहुत खुशी हो रही है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (10वीं फेल) ने बिहार के तक्षशिला विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। ये सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। डॉ तेज प्रताप यादव को बधाई। ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है... जय हो...। "
फेसबुक पर ये भ्रामक पोस्ट कई लोगों ने शेयर किया है।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर का सच जानने हमने इसकी जांच-पड़ताल की तो कुछ और माजरा सामने आया। दरअसल वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा सरासर गलत है। ये तस्वीर 2017 की है जब तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे और पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और मेडल बांटे थे।
गूगल पर खोजने पर हमें पता चला कि ये तस्वीर पटना के इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (IGIMS) की है। फरवरी 2017 में कॉलेज का दीक्षांत समारोह था। इसी मौके पर तेज प्रताप कॉलेज पहुंचे थे। तेज प्रताप ने समारोह की तस्वीरें भी ट्वीट की थीं जिसमें वो छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से सर्टिफिकेट देते नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर भी इस ट्वीट में मौजूद है। ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा था, "आज IGIMS के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ तथा सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपने हाथों डीग्री सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल दिया।"
राष्ट्रीय जनता दल (आरजीडी) ने इस समारोह का वीडियो भी यूट्यूब पर साझा किया था। समारोह के बारे में 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में भी खबर प्रकाशित हुई थी। अगर तेज प्रताप की पढ़ाई के बारे में बात करें तो 'बीबीसी' के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने 2015 में अपने चुनावी हलफनामे में लिखा था कि वो बारहवीं तक पढ़े हैं। ऐसे में तेजप्रताप के 10वीं पास कहे जाने का दावा भी गलत साबित होता है।
ये निकला नतीजा
बहरहाल, ऐसा नहीं है कि ये भ्रामक पोस्ट पहली बार वायरल हुई हो, 2018 में भी इसे खूब शेयर किया गया था। जांच पड़ताल में ये साफ हो गया है कि वायरल तस्वीर में तेज प्रताप सर्टिफिकेट बांट रहे हैं न कि ले रहे हैं। उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त नहीं है।