Fact Check: कश्मीर में वंदे भारत की ये तस्वीर क्या असली है?

Published : Jan 20, 2025, 06:16 PM IST
Fact Check: कश्मीर में वंदे भारत की ये तस्वीर क्या असली है?

सार

कश्मीर की बर्फीली वादियों में वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्या यह तस्वीर असली है?

कश्मीर में इन दिनों बर्फबारी का मौसम है। ऐसे में बर्फ से ढकी कश्मीर घाटी में वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए, इस तस्वीर की सच्चाई जानते हैं।

प्रचार

बर्फीले पहाड़ों के बीच से गुजरती ट्रेन की तस्वीर के साथ 11 जनवरी 2025 को फेसबुक पर एक पोस्ट दिखाई दी, जिसमें लिखा था, 'यह तस्वीर स्विट्जरलैंड की नहीं है। यह खूबसूरत भारत की तस्वीर है। कश्मीर की बर्फीली वादियों में वंदे भारत का यह नज़ारा वाकई अद्भुत है।'

तथ्य-जांच

पहली नज़र में ही वंदे भारत ट्रेन की तस्वीर में कुछ अस्वाभाविक लगता है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के ठीक ऊपर से बिजली की तारें गुजरती हैं। लेकिन इस तस्वीर में ट्रेन के एक तरफ से बिजली की तारें जाती दिख रही हैं। इस शक के बाद तस्वीर की तथ्य-जांच की गई।

फेसबुक पर दिख रही तस्वीर के नीचे दाईं ओर 'Groq' का वॉटरमार्क दिखाई दे रहा है। इससे पता चलता है कि यह तस्वीर एक्स के एआई चैटबॉट Groq द्वारा बनाई गई है। इसके बाद, तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 28 दिसंबर 2024 की एक फेसबुक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में ट्रेनों की कुछ और तस्वीरें भी हैं। पोस्ट में लिखा है कि ये तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई हैं।

इसके बाद, हाइव मॉडरेशन जैसे एआई फोटो डिटेक्शन टूल से जांच करने पर पुष्टि हुई कि वायरल वंदे भारत की तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है।

निष्कर्ष

बर्फ से ढकी कश्मीर घाटी में वंदे भारत ट्रेन की वायरल तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है।

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?