FACT CHECK: चीन से तनाव पर दुनिया के नेताओं ने किया भारत को सपोर्ट? जानें वायरल IMAGE का सच

वायरल पोस्ट में इन सभी बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम के साथ दावा किया गया कि चीन के मुद्दे पर बाकी सभी देश भारत के साथ हैं। 30 मई को फ़ेक न्यूज़ वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज़ ने यह ख़बर अपने फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी।

नई दिल्ली. मई के आख़िरी तीन हफ़्तों से लद्दाख के पूर्वी इलाके में भारत-चीन सीमा पर तनाव जारी है। इसको लेकर महेश विक्रम हेगड़े के पोस्टकार्ड न्यूज़ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इज़राइल, रूस, अमेरिका और जापान जैसे देशों के कोट्स हैं। ये इमेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच कोरोना आपदा को लेकर भारत की सूझबूझ की झूठी तारीफों के बाद अब ये फेक बयान वायरल हो रहे हैं। 

फैक्ट चेकिं में हम आपको इनकी सच्चाई बताएंगे- 

Latest Videos

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

ग्राफ़िक में दुनिया के बड़े नेताओं के हवाले से ये कोट्स लिखे गए हैं:

1. जो भारत पर हमला करने की योजना बना रहे हैं उन्हें पहले हमसे सामना करना होगा- इज़राइल (बेंजामिन नेतन्याहू)
2. हम हमेशा भारत के साथ हैं- रूस (व्लादिमीर पुतिन)
3. भारत हमारा मित्र है और हम हमेशा भारत के साथ हैं – अमेरिका (डॉनल्ड ट्रम्प)
4. अगर चीन भारत पर हमला करता है तो यह चीन के अंत की शुरुआत होगी- जापान (शिंज़ो आबे)

क्या दावा किया जा रहा है? 

इन सभी बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम के साथ दावा किया गया कि चीन के मुद्दे पर बाकी सभी देश भारत के साथ हैं। 30 मई को फ़ेक न्यूज़ वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज़ ने यह ख़बर अपने फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी। इसे 850 से ज़्यादा बार शेयर किया गया। 

फ़ैक्ट-चेक

वायरल फोटो में दिए हुए सभी कोट्स सर्च किए लेकिन कोई भी संबंधित रिज़ल्ट सामने नहीं आया। हालांकि अमेरिका और रूस ने भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर आधिकारिक बयान दिए हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही बातों से कोसों दूर हैं। 27 मई को ट्रम्प ने दोनों एशियाई महाशक्तियों के बीच में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी।

लेकिन भारत सरकार ने प्रेसिडेंट ट्रम्प के उस दावे को ख़ारिज़ कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के मामले पर बात की है।

 

 

1 जून को रूस के दूत रोमन बबूष्की ने इंडिया टुडे से बातचीत में बॉर्डर पर तनाव को लेकर स्टेटमेंट दिया, उन्होंने कहा, “…दोनों देशों ने हॉटलाइन, विशेष प्रतिनिधि बातचीत और अनौपचारिक शिखर सम्मेलन जैसे विशेष तौर-तरीके विकसित किए हैं। हमें विश्वास है कि भारतीय और चीनी मित्र मिलकर इस समस्या का हल निकालने में सक्षम हैं. हम ऐसी हर कोशिश की सराहना करते हैं।”

जापान और इज़राइल ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है। यहां ध्यान देने की बात है कि Nikkei Asian Review की रिपोर्ट के मुताबिक 2004 के बाद चीन ने हर साल अपना व्यापार बढ़ाया है। इस संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में हाइफ़ा यूनिवर्सिटी के मैरीटाइम पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रोफ़ेसर शॉल चोरेव ने कहा कि चीन के निवेश से इज़राइल ‘बहुत खुश’ है और ऐसी उम्मीद नहीं है कि ‘अमेरिका की इच्छा के मुताबिक’ काम किया जाएगा।

 

 

ये निकला नतीजा 

इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के हिसाब से इन देशों ने भारत-चीन तनाव पर भारत का समर्थन करने की पेशकश नहीं की है। पिछले कुछ हफ़्तों में बॉर्डर पर तनाव के चलते भारत और चीन के बारे में फ़ेक न्यूज़ की बाढ़ आ गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP