FIFA World Cup 2022: फ्रांस ने मैच हारा लेकिन एम्बाप्पे ने जीता दिल, अब आया पहला रिएक्शन

Published : Dec 19, 2022, 05:47 PM ISTUpdated : Dec 19, 2022, 05:54 PM IST
 FIFA World Cup 2022: फ्रांस ने मैच हारा लेकिन एम्बाप्पे ने जीता दिल, अब आया पहला रिएक्शन

सार

24 साल के फ्रांस के इस खिलाड़ी ने वर्ल्डकप के फाइनल मैच में हैट्रिक मारी। इसके अलावा एक पेनाल्टी शूटआउट के दौरान भी गोल किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क. FIFA वर्ल्डकप 2022 के फाइनल मैच में 100 सेकंड के अंदर दो गोल मारकर अर्जेंटीना की नींद उड़ा देने वाले किलियन एम्बाप्पे ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में सनसनी मचाई हुई है। 24 साल के फ्रांस के इस खिलाड़ी ने वर्ल्डकप के फाइनल मैच में हैट्रिक मारी। इसके अलावा एक पेनाल्टी शूटआउट के दौरान भी गोल किया। 

बता दें, रविवार को कतर के लुसैल में हुए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया है। फ्रांस के एम्बाप्पे को गोल्डन बूट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 

अब एम्बाप्पे ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहने वाले फैंस को 3 शब्द का मैसेज भेजा है। 

पोस्ट में क्या लिखा ? 
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "We'll Be Back." 

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी सांत्वना
मैच हारने के बाद एम्बाप्पे को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सांत्वना देते हुए नजर आए थे।

फैन्स दे रहे रिएक्शन
उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के फैंस लगातार मैसेज पर रिप्लाई कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा- 'इस सपने के लिए शुक्रिया. हम आपको प्यार करते हैं।' 

इसके अलावा एक फैन ने कहा है कि आपने हमें इतना सपना दिखाया, उसके लिए शुक्रिया। 

एक अन्य फैन ने कहा- शुक्रिया किलियन, हम सभी आप पर गर्व करते हैं। इसके अलावा भी एक फैन ने लिखा- मेरे भगवान, आपने कल क्या तो खेल खेला है। तुम एक महान फुटबॉल खिलाड़ी हो। 
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा