बिहार की शान है ये लौंग लता मिठाई, जानें क्या है इसकी रेसिपी

यूपी बिहार की मिठाई लौंग लता बहुत पसंद की जाती है। इस मिठाई को मैदे से बनाया जाता है। आइए आज आपको बताते है इसकी रेसिपी

फूड डेस्क : भारत अनेकताओं का देश है। यहां हर राज्य की कुछ विशेषताएं होती है और खासकर हर राज्य में अलग तरीके का खाना खाया जाता है। इसी तरह अगर हम बिहार की बात करें तो यहां पर लौंग लता बेहद मशहूर है। यह मैदे से बनी हुई शानदार मिठाई होती है। जिसमें मावे और ड्राई फ्रूट्स की स्टफिंग की जाती है और इसके ऊपर लौंग लगाई जाती है। फिर इसे डीप फ्राई करके चाशनी में डुबोया जाता है। नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगा ना तो चलिए आज हम आपको बताते हैं लौंग लता की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
1 कप मैदा
1 कप चीनी
60 ग्राम खोया/मावा
4 पिसी हुई इलाइची
5 कटे बादाम
5 कटे हुए पिस्ता
4-5 केसर के धागे 
4 कटे हुए काजू
आटे के लिये 1 टेबल-स्पून घी
2 टेबल-स्पून घी तलने के लिए
8 टेबल-स्पून कनोला तेल तलने के लिए
14 लौंग

विधि
स्टेप 1
एक मिक्सिंग बाउल में मैदा और 1 टेबलस्पून घी डालें। घी और मैदा को हथेलियों से मलें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। इसे गीले कपड़े से ढककर 20 मिनट के लिए अलग रख दें।

Latest Videos

स्टेप 2
चाशनी बनाने के लिए मध्यम आंच पर पैन गरम करें और इसमें 1 कप पानी और 1 कप चीनी डालें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और उबाल आने दें। स्वाद के लिए पिसी हुई इलायची और केसर के कुछ धागे डालें। इससे 1 तार की चाशनी बना लें।

स्टेप 3
स्टफिंग बनाने के लिए एक बाउल में मावा और 1 टेबल स्पून चीनी डालें। अब ड्राई फ्रूट्स जैसे- कटे हुए काजू, पिस्ता और बादाम डालें। सब कुछ अच्छी तरह मिला लें और स्टफिंग तैयार है।

स्टेप 4
अब 1 टेबल-स्पून पानी के साथ 1 टेबल-स्पून मैदा का पेस्ट बना लें। अच्छी तरह मिलाकर एक तरफ रख दें।

स्टेप 5
अब आटे को एक बार फिर अच्छी तरह से गूथ लें। फिर पूरे आटे को चपटा गोल आकार दे कर बेल लीजिए। अब एक कुकी कटर या गोल ढक्कन का उपयोग करके इसे काट लें और ढककर रख दें।

स्टेप 6
कटे हुए गोल लोई को निकाल कर हल्का सा बेल लीजिए। बीच में स्टफिंग डालें और तैयार मैदा-पानी के घोल से किनारों को सील कर दें और 2 लौंग डालें। बाकी के लवंग लता इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए।

स्टेप 7
इन लवंग लता को तलने के लिए एक कड़ाही में घी और कैनोला तेल गर्म होने रखें। अब इसमें लवंग लता एक-एक करके डालें और सभी तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें।

स्टेप 8
तले हुए लवंग लताओं को चाशनी में डालें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। पांच मिनट के बाद इसे बाहर निकाल लें और इस स्वादिष्ट बिहारी मिठाई का आनंद लें। 

और पढ़ें: सावन सोमवार के व्रत के दौरान बनाएं ये 5 सुपर हेल्दी और टेस्टी फलहारी रेसिपी

मानसून के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूर पिए ये 5 हेल्दी काढ़ा, सर्दी-जुखाम रहेगा कोसों दूर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग