सावन सोमवार के व्रत के दौरान बनाएं ये 5 सुपर हेल्दी और टेस्टी फलहारी रेसिपी
- FB
- TW
- Linkdin
कुट्टू का डोसा
व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन करना बेहद हेल्दी होता है। यह ग्लूटन फ्री होता है। ऐसे में इस बार सावन सोमवार पर कुट्टू के आटे का डोसा बना सकते हैं और आलू की जगह आप अरबी की फिलिंग भी कर सकते हैं। यह डोसा किसी भी व्रत वाली चटनी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है।
पकौड़े
व्रत के दौरान आप कुट्टू या राजगिरी के आटे का बैटर बना कर इससे आलू, खीरे या लौकी के पकौड़े भी बना सकते हैं। यह बेहद ही स्वादिष्ट होते हैं और आपको लंबे समय तक भूख का एहसास भी नहीं होने देते हैं।
लौकी का हलवा
व्रत के दौरान लौकी का हलवा खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में आप दूध में लौकी को पकाकर थोड़ी सी चीनी और अपने पसंद के मेवे डालकर इसका आनंद ले सकते हैं।
अरबी के कबाब
सादी अरबी की सब्जी इतनी स्वादिष्ट नहीं लगती है। ऐसे में आप अरबी के कबाब बना सकते हैं। इसके लिए उबली हुई अरबी को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें व्रत में खाई जाने वाली सब्जी जैसे धनिया, मिर्ची, टमाटर, गाजर इत्यादि को मिलाकर इसे सीक पर लगाए और अच्छी तरह से रोस्ट करके इसका आनंद लें।
ढोकला
आपने अधिकतर बेसन या सूजी के ढोकले खाए होंगे। लेकिन आप व्रत के दौरान भी ढोकला बना सकते हैं। इसके लिए आप साम्वत के चावल का प्रयोग कर सकते हैं। इसे थोड़ी देर गला कर पीस लें और इससे बढ़िया ढोकले बना कर इसे साबुत लाल मिर्ची और कड़ी पत्ता से छौंक लगाकर आनंद लें।
ये भी पढ़ें- Sawan Third Somwar: 1 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार, शिवजी को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें पूजा व उपाय
Sawan 2022: जानिए भगवान शिव की कैसी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए और उसका कारण
Sawan 2022: यहां हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, तब से आज तक नहीं बूझी इस हवनकुंड की अग्नि