Akshaya Tritiya पर धन की देवी को लगाएं इन 6 चीजों का भोग, मिलेगी असीम कृपा होगी धन वर्षा

Published : May 03, 2022, 08:18 AM IST
Akshaya Tritiya पर धन की देवी को लगाएं इन 6 चीजों का भोग, मिलेगी असीम कृपा होगी धन वर्षा

सार

akshaya tritiya puja and Bhog: अक्षय तृतीया के मौके पर लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको क्या भोग लगाना चाहिए आइए हम आपको बताते हैं।

फूड डेस्क : 3 मई को अक्षय तृतीया (akshaya tritiya 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है, ताकि वह आपके घर में सुख समृद्धि और धन की वर्षा करें। अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी के साथ यदि भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। इससे हर तरह का संकट दूर हो सकता है और धन लाभ के योग भी बनते हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी की पूजा करते समय किन चीजों का भोग (What to donate on akshaya tritiya) लगाना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं...

मां लक्ष्मी को चढ़ाए नारियल 
हर पूजा-अर्चना में नारियल का विशेष महत्व होता है। इसे हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। मां लक्ष्मी को भी श्रीफल यानी कि नारियल बहुत प्रिय होता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से पहले उन्हें जल से भरे लौटे के ऊपर नारियल रखकर जरूर अर्पित करें। इससे मां बेहद प्रसन्न होती है।

लक्ष्मी मां को प्रिय है बताशे 
सफेद रंग के चीनी के बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा देवी लक्ष्मी के भाई माने जाते हैं। इसी वजह से मां लक्ष्मी को बताशे बहुत प्रिय होते है और इनका भोग लगाने से वे बहुत प्रसन्न होती हैं।

सिंघाड़ा 
मां लक्ष्मी को पानी से जुड़ी हुई चीजें बहुत ज्यादा प्रिय होती हैं। ऐसे में अगर अक्षय तृतीया पर आपको कहीं से सिंघाड़ा मिल जाए तो उसका भोग मां लक्ष्मी को जरूर लगाएं। नहीं तो सिंघाड़े के आटे से कोई मिष्ठान बनाकर आप उन्हें भोग लगा सकते हैं।

मखाना 
मखाना भी पानी में उगने वाला फल है, इसलिए मां लक्ष्मी को यह बहुत प्रिय होता है। पूजा के लिए यह फल शुद्ध और पवित्र माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर इसका भोग लगाने से मां अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। 

खीर
इसके अलावा अक्षय तृतीया की पूजा के दौरान आप मां लक्ष्मी को हार, फूल अर्पित करें और मौसमी फल चढ़ाएं। इसके बाद खीर का भोग भी लगाए और देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।

पान 
धन की देवी माता लक्ष्मी को पान अति प्रिय होता है। अक्षय तृतीया पर पूजा खत्म होने के बाद मां लक्ष्मी को पान का भोग जरूर लगाएं। इससे मां की असीम कृपा प्राप्त होती है और वह अपने भक्तों को सुख समृद्धि और धन का आशीर्वाद देती है।


ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर 5 राजयोग, अगले 100 साल के इतिहास में नहीं बनेगा ऐसा दुर्लभ संयोग

Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें
 

PREV

Recommended Stories

Soups for Winter: विंटर सूप की 4 वैरायटी, जो नाक और गला दोनों खोल देंगे
सिंधी या पंजाबी नहीं, सर्दियों में ट्राई करें लहसुन-मेथी की टेस्टी कढ़ी