Chaitra Navratri 2022: साबूदाना खिचड़ी छोड़ इस बार इससे बनाएं टेस्टी रोटी, पूरी-पराठे और चीला

नवरात्र में कुछ स्पेशल खाने का है मन, तो इस बार बोरिंग खिचड़ी छोड़कर आप साबूदाने से पूरी पराठे और रोटी भी बना सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 5:26 AM IST

फूड डेस्क: इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है, जो 11 अप्रैल तक रहेगी। नवरात्र के 9 दिन तक मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त 9 दिनों का व्रत रखते हैं। इस दौरान वह फलाहार या साबूदाने का सेवन करते हैं। अभी तक आपने साबूदाने (sago) की खिचड़ी और वड़े तो कई बार खाए होंगे। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप साबूदाने से रोटी, पराठा और पूरी भी बना सकते है तो आपको नवरात्र में एक फूल मिल मिल जाएगी और रोज- रोज बोरिंग खिचड़ी और वड़ा खाने से भी आप फ्री हो जाएंगे। तो चलिए आज आपको बताते हैं घर पर ही साबूदाने से आप कैसे रोटी, पूरी पराठे के लिए आटा (sago flour) बना सकते हैं।

कैसे बनाएं साबूदाने का आटा
साबूदाना का आटा तैयार करने के लिए सबसे पहले साबूदाने के को एक सूखी कढ़ाई में ड्राई रोस्ट कर लें। जब यह हल्का सा भुन जाए तो उसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद मिक्सी के जार में इसका बारिक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर आप स्टोर कर सकते है और जब आपका मन हो इससे आसानी से पूरी, पराठे, चीला या रोटी बना सकते हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- अप्रैल 2022 में ग्रहों का दुर्लभ संयोग, सभी 9 ग्रह बदलेंगे राशि, शनिदेव बढ़ाएंगे इन 3 राशि वालों की परेशानी

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में बनेगा ग्रहों का खास योग, देवी का वाहन घोड़ा होने से मिलेंगे शुभ फल
 

साबूदाना रोटी रेसिपी
साबूदाना का आटा - 1 कप 
जीरा - 1/2 टेबल स्पून
हरी मिर्च - 2 या अधिक स्वादानुसार
धनिया पत्ती - 3 बड़े चम्मच
5-6 करीपत्ता 
कसा हुआ ताजा नारियल - 3/4 कप
नमक स्वादअनुसार
तेल - रोटियों को फैलाने और भूनने के लिए

विधि
- साबूदाना की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 बाउल में तेल को छोड़कर सभी चीजों को निकाल लीजिए। इसे अच्छी तरह मिलाएं और जरुरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पानी का प्रयोग कर नरम आटा गूंथ लें।

- अब आटे की छोटी से लोई लेकर चिकना हाथ या गीले हाथ से एक शीट या प्लेट या तवा पर समान रूप से फैला दें और एक गोल आकार दे दें।

- अब एक साफ तवे को गर्म होने रखें और इस रोटी को दोनों तरफ से पक जाने तक पकाएं। इसके दोनों ओर तेल लगाकर आप इससे पराठा भी बना सकते हैं। 

- तैयार रोटी या पराठे को किसी भी तरह की चटनी या रायते के साथ गरमागरम परोसें और आनंद लें एक फुलमील का।

ये भी पढ़ें- साल में सिर्फ एक बार आता है ये शुभ योग, इस बार 30 मार्च को बनेगा, सिर्फ 4 घंटे 23 मिनट रहेगा

Kitchen Waste Composting: किचन के कचड़े से इस तरह बनाएं पेड़-पौधों के लिए खाद, खिल उठेगा पूरा गार्डन

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev