क्या आपने कभी खाई है बिस्किट और केले की मिठाई? एक बार बनाएं और दिवाली पर करें सबका मुंह मीठा

Published : Oct 16, 2022, 04:05 PM IST
क्या आपने कभी खाई है बिस्किट और केले की मिठाई? एक बार बनाएं और दिवाली पर करें सबका मुंह मीठा

सार

दिवाली पर तरह-तरह की मिठाई बनाने का रिवाज होता है। ऐसे में इस बार क्यों ना आप बनाना और बिस्किट बर्फी अपने गेस्ट को बनाकर खिलाएं।

फूड डेस्क : दीपावली का त्योहार हो और मिठाइयों की बात ना हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है। दिवाली में ढेरों मिठाइयां बनाई जाती हैं और लोग अपने घर आए गेस्ट को मिठाई खिलाते हैं, उनके घर में मिठाई भिजवाते हैं, और खुद भी जी खोलकर मीठा खाते हैं। लेकिन मीठे के साथ हमें सेहत का ध्यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। तो बाजार की मिठाइयों की जगह आप घर पर ही मिठाई बनाए और अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं बहुत ही कम मेहनत में बनने वाली केले और बिस्किट की बर्फी। जो झटपट बन भी जाती है और इसे खाने वाले की अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि आपने यह बर्फी किन चीजों से बनाई है। तो इस बार दिवाली पर अपने गेस्ट का मुंह मीठा बनाना बिस्किट बर्फी से करवाएं और उनका दिल जीत लें। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
7-8 पारले जी बिस्किट
दो पके हुए केले
एक चौथाई कप चीनी
8-10 भुने हुए काजू
8-10 बारीक कटा पिस्ता
चुटकी भर इलायची पाउडर
दो चम्मच घी

विधि
- बनाना बिस्किट बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में दो चम्मच घी गर्म करें। जब यह हल्का गर्म हो जाए तो इसमें पारले जी बिस्किट डालकर सुनहरा होने तक के लिए इसे फ्राई कर लें।

- इसे एक बाउल में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।

- दूसरी ओर एक मिक्सी के जार में दो पके हुए केले लीजिए और इसकी प्यूरी बना लीजिए।

- अब जिस कढ़ाई में हमने बिस्किट फ्राई किए थे, उसी कढ़ाई में आप केले के मिश्रण को डाल दें और इसे 10 से 12 मिनट तक अच्छी तरह से भून लें। आप देखेंगे कि केले का रंग थोड़ा बदल जाएगा और ये गाढ़ा हो जाएगा।

- इसी के साथ मिक्सी के जार में बिस्किट को डालकर इसका बारीक पाउडर बना लें और इस बिस्किट के पाउडर को केले वाले मिश्रण में मिला दें।

- जब ये अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसमें एक चौथाई कप चीनी साथ ही अपने पसंद के ड्राई फ्रूट जैसे- भुने हुए काजू, बादाम, पिस्ता डालें और चुटकी भर इलायची पाउडर भी डालें।

- सभी सामग्री को आपस में मिला लें और 4 से 5 मिनट तक भून लें। गैस को बंद कर दें।

- अब इस मिश्रण को पहले से ग्रीस की हुई टिन में डालें और बर्फी के मिश्रण को सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें।

- जब यह अच्छी तरह से जम जाए तो उसके चौकोर टुकड़े काटकर इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर आप स्टोर कर लें और जब आपके गेस्ट आए तो आप उन्हें इस लाजवाब बर्फी का स्वाद चखाएं।

और पढ़ें: Diwali Drink: इस दिवाली गेस्ट को परोसे ये 3 टेस्टी ड्रिंक्स, टेस्ट के साथ हेल्थ का रखेगा ख्याल

Diwali Cleaning Hacks: बाथरूम चुटकी में हो जाएगा चकाचक, इस दिवाली ये 5 टिप्स करें फॉलो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली