क्या दिवाली पर बनाना चाहते हैं रसभरी इमरती, तो इस तरह बनाएं ये शानदार डिश

रसभरी इमरती का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बाजारों में तो आपने कई बार इसे खाया होगा। लेकिन आज हम आपको बताते हैं मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की सीक्रेट रेसिपी जिससे आप घर में ही इमरती बना सकते हैं।

फूड डेस्क : दिवाली (Diwali 2022) पर अगर आप अपने घर वालों को मार्केट जैसी मिठाई खिलाना चाहते हैं तो आप इमरती बना सकते हैं। जी हां, लाल रंग की रसभरी इमरती देखते से ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है और उसका स्वाद तो बेहद लाजवाब होता है। तो चलिए देर किस बात की आज आपकी दिवाली में मेन्यू में एड करते हैं एक और रेसिपी, जिसे मास्टर शेफ पंकज भदौरिया (MasterChef Pankaj bhadouria) ने शेयर किया है और अपने फैंस को बताई है इजी और झटपट बनने वाली इमरती की रेसिपी (imarti recipe)।

मुंह में पानी ले आएगी रसभरी इमरती
मास्टर शेफ पंकज भदौरिया अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दिवाली की एक सीरीज चला रही हैं। जिसमें वह अपने फैंस के लिए हर दिन एक स्पेशल रेसिपी लेकर आ रही हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने इमरती की रेसिपी अपने फैंस के साथ शेयर कर बताया कि कैसे आप झटपट घर में इस डिश को बना सकते हैं, वो भी कुछ ही इनग्रेडिएंट से। तो चलिए देर किस बात की हम भी आपको बताते हैं कि कैसे आप इमरती को बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
इमरती के लिए
दो कप उड़द दाल
चुटकी भर ऑरेंज फूड कलर
एक पाइपिंग बैग
तलने के लिए घी

Latest Videos

चाशनी के लिए
दो कप चीनी
दो कप पानी
ऑरेंज फूड कलर

विधि
- घर पर मार्केट जैसी इमरती बनाने के लिए सबसे पहले दो कप उड़द दाल को 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

- जब ये अच्छी तरह से फूल जाए तो इसे मिक्सी के जार में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बड़े बाउल में निकाल कर हाथों से फेंटना शुरू करें।

- इसे हमें तब तक फेंटना है जब तक एक पानी के बाउल में ड्राप डालें तो ये ऊपर तैरकर आ जाए। (आप इसे फेंटने के लिए इलेक्ट्रिक बीटर का यूज भी कर सकते हैं।)

- जब उड़द दाल का बैटर अच्छे से फ्लफी हो जाए तो इसमें चुटकी भर ऑरेंज फूड कलर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

- अब एक पाइपिंग बैग में इस बैटर को डालकर इसे तैयार कर लें और इसे टिप से थोड़ा सा काट लें।

- इस बीच एक फ्लैट कढ़ाई में घी गर्म होने के लिए रख दें। जब यह अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो पाइपिंग बैग में तैयार किए हुए बैटर से धीरे-धीरे इमरती का शेप बनाते जाएं और उसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।

- इमरती के लिए चाशनी बनाने के लिए दो कप चीनी में दो कप पानी डालें और उसे लगातार चलाते हुए पका लें। आपको इसे तब तक पकाना है जब तक दो उंगलियों के बीच में यह चिपचिपी ना होने लगे और इससे एक तार की चाशनी ना बन जाए।

- अब तैयार की गई इमरती को 5-6 मिनट के लिए चाशनी में डुबोकर रख दें और गरमा गरम इसे अपने घरवालों और मेहमानों को खिलाएं।

और पढ़ें: Diwali Recipe: गुजिया बनाते समय डालें ये सीक्रेट चीज, खाने वाला हो जाएगा आपका दीवाना

अनहेल्दी मैदा को छोड़ इस बार बनाएं इस खास चीज से नमक पारे, बच्चे से लेकर बड़े तक हो जाएंगे आप के दीवाने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस