इन पकवानों के बिना अधूरा है विजयादशमी का त्योहार, आज बनाएं ये 5 टेस्टी फूड रेसिपी

5 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। यह दिन अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विशेष पकवानों को बनाने का भी महत्व होता है। आइए हम आपको बताते हैं उनकी रेसिपी।
 

फूड डेस्क : शारदीय नवरात्र् के 9 दिन बाद विजयदशमी (vijaydashmi 2022) यानी कि दशहरे (Dussehra 2022) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर और भगवान राम ने रावण का वध किया था। हिंदू धर्म में यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। इतना ही नहीं इस दिन कुछ खास बनाने का महत्व भी होता है। ऐसे में आज विजयदशमी के मौके पर हम आपको बताते हैं उन स्पेशल पकवानों के बारे में जो दशहरा के दिन विशेष रूप से बनाया जाता है...

गिलकी के पकोड़े 
आलू, प्याज, पालक के पकोड़े तो आपने खूब खाए होंगे। लेकिन दशहरे पर गिलकी के पकोड़े बनाने का विशेष महत्व होता है। इसे बनाने के लिए आप बेसन में नमक, मिर्च और अजवाइन डालकर इसका घोल बना लें। इसमें लंबी-लंबी गिलकी को काटकर डिप करें और इसे डीप फ्राई कर लें।

Latest Videos

गुलगुले 
नमकीन पकोड़े के अलावा दशहरे पर आटे के मीठे गुलगुले बनाने का भी महत्व होता है। इसे बनाने के लिए ढाई सौ ग्राम आटा और एक चौथाई कटोरी बेसन को मिक्स कर लें। इसमें डेढ़ सौ ग्राम शक्कर पानी में घोलकर, इलायची पाउडर, खसखस डालें और इसका एक गाढ़ा घोल तैयार करके इसके गोल गोल और क्रिंची पकोड़े बना लें।

श्रीखंड 
दशहरे के मौके पर श्रीखंड बनाने का भी विशेष महत्व होता है। इसके लिए आप दही को 1 घंटे के लिए टांग कर रख दें। इससे इसका सारा पानी निकल जाती है या मार्केट से चक्का ले आए। इस चक्के में शक्कर अच्छी तरह से मिलाएं, फिर केसर के कुछ धागे, इलायची पाउडर डालकर एकसार कर लें। इसे फ्रिज में रख दें और ठंडा करके सर्व करें।

आलू बड़े 
दशहरे पर छुट्टी का दिन हो और समोसे, कचोरी या आलू बड़े जैसा कुछ मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में नाश्ते में आप दशहरे के दिन आलू बड़ा बना लीजिए। इस दिन खासतौर पर बनाया भी जाता है। इसके लिए उबले हुए आलू को जीरा राई और सूखे मसालों के साथ फ्राई कर लें और उसके गोल-गोल बड़े बना लें। अब बेसन और नमक का एक घोल तैयार करें। इसमें थोड़ा सा मीठा सोडा डाल दें। अब सन के घोल में आलू को अच्छी तरह से डिप करें और गर्म तेल में छोड़ दें। इसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लें और हरी चटनी के साथ सर्व करें।

पान
दशहरे पर पान खाने का भी विशेष महत्व है। पान सम्मान और प्यार का प्रतीक है, जो 'बुराई पर अच्छाई की जीत' का जश्न मनाता है। मान्यताओं के अनुसार, विजयदशमी के दिन कुंभकर्ण और मेघनाद ने अपनी खुशी व्यक्त करने और भगवान राम की जीत का जश्न मनाने के लिए पान खाया था, इसलिए इस दिन सभी को एक-दूसरे को पान खिलाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Dussehra 2022: विजयदशमी के मौके पर अपने घर आंगन में बनाएं ये रंगोली डिजाइंस
Dussehra 2022: 5 अक्टूबर को दशहरे पर 6 शुभ योगों का दुर्लभ संयोग, 3 ग्रह रहेंगे एक ही राशि में

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025