ताजी या बासी रोटी? गर्मी में कौन सी खाना है सही, फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप

क्या आप भी घर में रखी हुई बासी रोटी फेंक देते हैं? तो जरा रुकिए... यह बासी रोटी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। जो गर्मी में बॉडी टेंपरेचर को कम करने के साथ ही ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्या के लिए भी रामबाण है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 2:38 AM IST

फूड डेस्क : आमतौर पर बासी खाना (stale food) सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि 12 घंटे से अधिक समय तक बासी खाना खाने से डायरिया, फूड पॉइजनिंग, एसिडिटी और कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन सभी बासी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होते हैं। कुछ अनाज ऐसे होते हैं जो बासी होने के बाद भी फायदेमंद होते हैं और उन्हीं में से एक है गेहूं (Wheat)। ज्यादातर भारतीय घरों में गेंहू के आटे की चपाती बनाई जाती है। लेकिन कई बार जब घर में ज्यादा रोटी बन जाती है, तो इसे अगले दिन जानवरों को डाल दिया जाता है। लेकिन आज के बाद आप बासी रोटियों को फेंकना बंद कर देंगे, क्योंकि हम आपको बताते हैं बासी रोटी (stale roti benefits)खाने के फायदे...

बासी रोटी के फायदे
- कहा जाता है कि बासी रोटी को ठंडे दूध के साथ खाने से हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को मदद मिलती है। बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे अपने सुबह के नाश्ते के रूप में खाएं। यह आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल करती है।

Latest Videos

ये भी पढें- Ramadan 2022: सेहरी के लिए सुबह उठते ही खाएं ये 5 फूड आइटम दिनभर रहेगा पेट फुल और रहेगी एनर्जी

- गर्मी के दिनों में शरीर का सामान्य तापमान सामान्य से ज्यादा हो जाता है। ये कई बार आपके शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। ठंडे दूध में भीगी हुई बासी रोटी शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करने का काम कर सकती है।

- बसी रोटी और दूध को सुबह सबसे पहले खाने से आपको अच्छी मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं और एसिडिटी से बचा जाता है। रात को सोने से पहले बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोकर खाने से कब्ज और गैस जैसी पेट की समस्या दूर हो जाती है।

इस बात का रखें ध्यान 
बसी रोटी बनाने के 12-15 घंटे के अंदर सेवन करने के लिए सुरक्षित है। बसी रोटी को दूध के साथ लेने की सलाह दी जाती है न कि सब्जी के साथ, क्योंकि दूध के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं और दोनों का मिश्रण फलदायी साबित हो सकता है।

ताजी या बासी कौन सी रोटी फायदेमंद
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजी रोटी के मुकाबले बासी रोटी ज्यादा पौष्टिक होती है। लंबे समय तक रखी होने के कारण इसमें कुछ ऐसे बैक्टेरिया बनते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में इन्हें फेंकने की जगह इनका सेवन करना चाहिए।

ये भी पढें- Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ

नई रिसर्च में दावा- हफ्ते में दो बार खाते हैं एवोकैडो तो कम हो जाएगी हार्ट से जुड़ी बीमारी

Navratri: व्रत में कुछ चटपटा खाने का है मन, तो आज ही ट्राई करें ये फलहारी दही भल्ले, दाल की जगह डालें ये चीज
  

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?