Healthy Soup: इस बार सर्दियों में जरूर ट्राई करें लहसुन का टेस्टी सूप, जानें बनाने की विधि

गर्मा-गर्म सूप पीना हर किसी को पसंद होती है, वो भी खासकर सर्दियों के मौसम में। ऐसे में आप कभी टमाटर का सूप ट्राई करते हैं तो कभी मिक्स वेज का। लेकिन आज हम आपको लहसुन का टेस्टी सूप कैसे बनाया जाता है उसके बारे में बताएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 11:42 AM IST

नई दिल्ली। सूप का एक गर्म बॉउल सर्दियों में आपको काफी राहत पहुंचा देता है। क्योंकि इसके सेवन से आपको ठड़ी रातों में गर्मी का जो अहसास होने लगता है। ऐसा ही एक सूप है लहसून का सूप (Garlic soup) जिसको पीने से आपको फ्लू और इंफ्केशन से राहत मिल जाती है। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। एक तो ये काफी आसान से बनाना वहीं दूसरी ये पीने में भी काफी टेस्टी लगता है। चलिए जानते हैं इसको कैसे बनाया जाता है।

लहसून का सूप बनाने की सामग्री

इसके लिए आपको सिंपल तैयारी करनी होगी। जिसके जरिए आप इसका सूप तैयार कर सकते हैं। 

लहसून के सूप की विधि

ये भी पढ़ें-

Babita Kumari Birthday: मैच से पहले घी पीती है दंगल गर्ल, हर रोज प्रैक्टिस के बाद खाती हैं 250 ग्रा. बादाम

 Dengue in Pregnancy: पेट में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक है डेंगू, इस तरह प्रेग्नेंट महिलाओं को कर रहा इफेक्ट

Share this article
click me!