आपको भी चाहिए Katrina जैसा परफेक्ट फिगर? तो ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक, कैट की फिटनेस ट्रेनर ने शेयर की रेसिपी

कटरीना कैफ की फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने अपने फैंस के साथ हेल्दी स्नैक रेसिपी शेयर की है। जिसे आप भी बना सकते हैं।

फूड डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फिल्म और गानों के अलावा अपनी फिटनेस और फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हीं में से एक हैं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), जो अपनी फिटनेस के साथ बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करती हैं। उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) उनके परफेक्ट फिगर के पीछे सालों से मेहनत करती आ रही है। यास्मीन ने ना सिर्फ कैटरीना बल्कि दीपिका पदुकोण और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी ट्रेन्ड किया है। यास्मीन सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती और आए दिन अपने फैंस के साथ एक्सरसाइज रूटीन और हेल्दी रेसिपी शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हेल्दी डार्क चॉकलेट ग्रेनोला (Dark Chocolate Granola) रेसिपी शेयर की है। आइए आपको बताते हैं, इसकी रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए...
4 कप रोल्ड ओट्स
1/2 कप मिक्स ड्राइड बेरीज
1/3 कप 100% कोको पाउडर
1/2 कप सूरजमुखी के बीज
1/2 कप पेकान
1 बड़ा चम्मच दालचीनी
1/2 टैप हिमालयन सॉल्ट
1/2 कप मेपल सिरप
1/2 कप नारियल का तेल
2 चम्मच वनीला

विधि
- हेल्दी डार्क चॉकलेट ग्रेनोला बनाने के लिए सबसे पहले एक बेकिंग ट्रे में ओट्स, मिक्स बेरीज, कोको पाउडर, सूरजमुखी के बीज, पेकान, दालचीनी, हिमालयन नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। 

- इसके बाद मेपल सिरप, नारियल तेल और वेनिला डालें और एक गीला मिश्रण तैयार कर लें।

- अब सभी सूखी सामग्री को गीली सामग्री के साथ अच्छी तरह मिलाएं। इसके साथ ही ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें।

- ग्रेनोला मिश्रण को 30 मिनट तक बेक करें। आपका ग्रेनोला खाने के लिए तैयार है।

ग्रेनोला के फायदे
ग्रेनोला में हमने ओट्स का यूज किया, जिसमें ग्लूटेन नहीं होता है। इसमें रेगुलर आटे की तुलना में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा होता है। ओट्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है। इसके अलावा बेरीज में फाइबर, विटामिन सी, और एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है। वहीं, सूरजमुखी के बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन और कई अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। इन सभी चीजों तके मिश्रण से ग्रेनोला एक पावर पैक स्नैक रेसिपी बनती है।

ये भी पढ़ें- Fitness Tips: करीना की फिटनेस एक्सपर्ट Rujuta Diwekar ने बताया फिट रहने के लिए 15-मिनट वर्कआउट रूटीन

Healthy Recipe: आलू को छोड़कर इस बार ट्राई करें हेल्दी और टेस्टी शकरकंद चाट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News