ऐसे बनाएं वेज कीमा, स्वाद होता है लाजवाब

कीमा के बारे में सुनने पर अक्सर लोग सोचते हैं कि यह नॉनवेज ही होता है, लेकिन आजकल वेज कीमा का प्रचलन भी काफी बढ़ता जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 5:38 AM IST / Updated: Jan 04 2020, 11:11 AM IST

फूड डेस्क। कीमा के बारे में सुनने पर अक्सर लोग सोचते हैं कि यह नॉनवेज ही होता है, लेकिन आजकल वेज कीमा का प्रचलन भी काफी बढ़ता जा रहा है। लोग घरों से लेकर पार्टियों और बड़े-बड़े फंक्शन्स के मेन्यू में भी वेज कीमा का आइटम जरूर रखते हैं। आप चाहें तो आसानी से घर पर ही वेज कीमा तैयार कर सकते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्थ के लिए भी सही रहता है। 


आवश्यक सामग्री

Latest Videos

- एक छोटी फूलगोभी बारीक कटी हुई
- कुछ फ्रेंच बीन्स बारीक कटी हुई
- 7-8 मशरूम बारीक कटे हुए
- दो बारीक कटे गाजर
- एक कप उबली हरी मटर
- एक टमाटर बारीक कटा हुआ
- एक प्याज बारीक कटी हुई
- 2-3 हरी मिर्च कटी हुई
- लहसुन का पेस्ट
- एक काली बड़ी इलायची
- दालचीनी का एक टुकड़ा
- एक चम्मच धनिया पाउडर
- एक चम्मच हल्दी पाउडर
- आधा चम्मच गर्म मसाला
- आधा चम्मच लाल मिर्च पिसी
- तलने के लिए दो-तीन चम्मच तेल
- 2 कप पानी
- नमक जरूरत के अनुसार

बनाने की विधि

एक पैन में तेल गर्म करें। फिर सारे मसाले उसमें डाल दें। मसालों को भूनें। मसाले हल्के भुन जाएं तो उसमें प्याज मिला दें और उसे भी मसालों के साथ भूनें। इसके बाद उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट मिला दें। जब थोड़ा भुन जाए तो उसमें टमाटर और गर्म मसाला मिला दें। इन्हें भूनते हुए ही सारी सब्जियों को इसमें मिला दें। पानी और नमक भी डाल दें। फिर इसे ढक दें। कुछ देर तक इन्हें पकने दें। जब सब्जियां अच्छी तरह पक जाएं तो कलछुल से उन्हें दबा-दबा कर कीमा जैसा बना दें और पानी सूखने दें। जब पानी बिल्कुल सूख जाए तो उसे एक अलग बर्तन में रख लें और मटर मिला कर धनिया की हरी पत्तियां भी ऊपर से डाल दें। अब यह वेज कीमा खाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे ब्रेड, पराठे या चावल के साथ परोसें।   

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.