आम खा खाकर हो गए हैं बोर, तो इस बार बच्चों के लिए बनाएं यह शानदार डिश, टिफिन से लेकर डिनर के लिए रहेगी परफेक्ट

Mango jam recipe: आज तक आपने आप पर अनार या मिक्स फ्रूट कई तरह केजेएम खाए होंगे क्या घर पर बनाए होंगे लेकिन आज हम आपको बताते हैं मैंगो यानी कि आम से बनने वाले जान की रेसिपी

फूड डेस्क : यह तो हम सब जानते हैं कि आम (Mango) फलों का राजा है और गर्मी के दिनों में लगभग 2 से 3 महीनों के लिए इसकी आवक रहती है। ऐसे में मैंगो लवर इन दिनों आम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अगर आप पूरे साल आम का टेस्ट लेना चाहते हैं और बच्चों को आम से बनने वाली शानदार डिश टेस्ट करवाना चाहते हैं, तो आज ही उनके लिए मैंगो जैम (Mango jam) बनाकर रख लें। यह साल भर के लिए आप स्टोर कर सकते हैं और बच्चे तो इसे खाकर इसके दीवाने हो जाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं मैंगो जैम की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
आम 1 किलो
चीनी आधा किलो
नींबू का रस 2 टीस्पून

विधि
- सबसे पहले आमों को कुछ देर पानी में भीगाकर रख दें। फिर इसे छीलकर बीज अलग कर गूदा काट लें।

Latest Videos

- अब चीनी के साथ आम को बर्तन में रखें और सामग्री को मिलाएं। आप जैम में नींबू का रस भी मिला सकते हैं, क्योंकि इससे जैम को बेहतर तरीके से सेट होने में मदद मिल सकती है।

- इसे गैस पर धीमी आंच पर कम से कम 30 मिनट के लिए पकने दें। जब ये गाढ़ा हो जाओ और जैली जैसा नजर आने लगे। वहीं, इसका रंग बदल जाए, तो गैस बंद कर दीजिए।

- इसे ठंडा होने दें और किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर स्टोर कर लें। आपका मैंगो जैम तैयार है। इसे आप ब्रेड या पराठे से ऊपर लगाकर खा सकते है या बच्चों के टिफन में भी रख सकते हैं।

जैम बनाते समय रखें इन चीजों का ध्यान
- मैंगो जैम बनाने के लिए हमेशा पल्प वाले आम को चुनें। रेशे वाले आम इसका स्वाद खराब कर सकते हैं।

- जैम बनाने के लिए ना बहुत ज्यादा पके हुए और ना बहुत ज्यादा कच्चे आम जान का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे जाम का स्वाद बिगड़ सकता है।

- जिस बरनी में आप मांगो जैम को प्रिजर्व करके रखे रहे हैं, वह साफ होनी चाहिए और उसमें पानी नहीं होना चाहिए नहीं तो इससे जैम खराब हो जाता है।

- आम अपने आप में बहुत मीठा होता है ऐसे में शक्कर डालते समय आप इसकी मात्रा पर ध्यान रखें नहीं तो यह बहुत ज्यादा मीठा हो सकता है। अगर आप ज्यादा मीठा हो तो शक्कर की मात्रा कम कर लें।

और पढ़ें: दूध वाली चाय में भूलकर भी ना डालें गुड़, शरीर को हो सकता है ये नुकसान

वजन कम करने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 4 फल, कम होने की जगह बढ़ेगा वेट

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts