केले के छिलके से बनाएं इतनी टेस्टी चटनी, आगे से कभी भी कचरे में नहीं फेकेंगे छिलका

सब्जियां तो पौष्टिक होती ही हैं। इनसे हम कई तरह की डिशेज बनाते हैं। लेकिन सब्जियों के छिलकों को हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको केले के छिलके से ही ऐसी बेहतरीन चटनी बनाना सिखाएंगे, जिसके बाद आप कभी भी केले के छिलके को नहीं फेकेंगे। 

फ़ूड डेस्क: केलों को स्वादिष्ट फल में तो गिना ही जाता है। मीठे केले एनर्जी का इंस्टेंट जरिया है। लेकिन आपने कच्चे केले से भी बनी कई डिशेज खाई होगी। इसके चिप्स भी बनते हैं और सब्जी भी। कच्चे केले के कोफ्ते भी काफी पसंद किये जाते हैं। कच्चे केले से किसी भी तरह की डिश बनाने के लिए सबसे पहले उसका छिलका उतार दिया जाता है। इसके बाद ही उससे कोई डिश बनाई जाती है। लेकिन आज हम आपको इसके छिलके से ऐसी बेहतरीन चटनी बनाना सिखाएंगे जिसके बाद आप आगे से कभी भी कच्चे केले के छिलकों को नहीं फेकेंगे। कच्चे केले के छिलके से चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए होंगे...  

8 कच्चे केले के छिलके
4 हरी मिर्च
1 पोटी लहसुन
1 इंच अदरक का टुकड़ा
2 चम्मच नींबू का रस
1/4 चम्मच जीरा
1/4 चम्मच राई
2 चम्मच सरसों का तेल
स्वाद अनुसार नमक

Latest Videos


अब जानते हैं चटनी बनाने की विधि... 


- सबसे पहले केलों को ऊपर और नीचे से काट लें और उसके छिलके उतार लें। इन छिलकों को कूकर में 1 कप पानी डालकर तीन से चार सीटी आने तक उबाल लें।  


-जब कूकर से सीटी निकल जाए तब छिलकों को ठंडा होने दें। अब इन्हें साफ़ पानी से अच्छी तरह  से धो लें। 


- छिलकों को एक मिक्सर जार में डालें। अब इसमें नमक, अदरक, हरी मिर्च और लहसून मिलाएं। इसमें पानी ना डालें और मिक्सी चला दें। 


-पिसे हुए पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं। साथ ही तेल में राई और जीरा का तड़का लगाकर इसे चटनी पर डाल दें। 


-लीजिये तैयार है कच्चे केले की स्वादिष्ट चटनी। ये खाने में काफी टेस्टी होती है। आप इसके बाद कभी भी छिलके को नहीं फेकेंगे। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara