लॉकडाउन में खुशनुमा शाम को बनाएं चटपटा, बेहद आसानी से तैयार होती है लजीज आलू चाट

दुनिया कोरोना के कारण घरों में बंद है। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कई बार घर मे बंद रहते हुए कुछ चटपटा खाने का मन कर जाता है। ऐसे में आखिर क्या बनाएं, जो आसान भी हैं और टेस्टी भी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं चटपटी आलू चाट बनाने की रेसिपी।ये फ़टाफ़ट तैयार भी हो जाता है और खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है। इसे बनाना काफी आसान है। 

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 1:10 PM IST

फ़ूड डेस्क: दुनिया कोरोना के कारण घरों में बंद है। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कई बार घर मे बंद रहते हुए कुछ चटपटा खाने का मन कर जाता है। ऐसे में आखिर क्या बनाएं, जो आसान भी हैं और टेस्टी भी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं चटपटी आलू चाट बनाने की रेसिपी।ये फ़टाफ़ट तैयार भी हो जाता है और खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है। इसे बनाना काफी आसान है। 


चटपटी आलू चाट के लिए आपको चाहिए 
उबले आलू - 3 (कटे हुए)
टमाटर - 1 (बारीक कटा हुआ)
हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
धनिया पाउडर - ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच से कम
अदरक - ½ इंच (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च - 1 से 2 (बारीक कटा)
भुना जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच
चाट मसाला - ¼ छोटी चम्मच
काला नमक - ¼ चम्मच से कम
हरे धनिया की चटनी - 2 छोटी चम्मच
मीठी चटनी - 2 छोटी चम्मच
सेव - 2 टेबल स्पून
तेल - 1 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार


चाट को बनाने की विधि 
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले सॉस पैन को मद्धम आंच पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें। इसमें बारीक कटा अदरक, हरी मिर्च़ डालकर थोड़ा सा भून लें। इसके बाद इसमें ऊपर से धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें।
- टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और आलू पैन के मसाले में मिलाते हुए डालिए। ऊपर से भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी भी डाल दें। इसे चमचे से अच्छे से चला दें ताकि सबकुछ एकदूसरे में अच्छे से मिल जाए। आंच बंद कर पैन को उतार लें।
- इसमें ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिए। लीजिए तैयार है आपकी झटपट चटपटी आलू चाट। इसे सर्व करते समय ऊपर से पहले वाले सेव डालकर सर्व करें।
 

Share this article
click me!